Advertisement

इंडिया रेड को 355 रन से रौंदकर इंडिया ब्लू बनी दलीप ट्रॉफी चैंपियन, जडेजा ने झटके 10 विकेट

इंडिया ब्लू ने रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी के कातिलाना स्पेल से बुधवार को फाइनल में इंडिया रेड को 355 रन से शिकस्त देकर पहला डे-नाइट दलीप ट्रॉफी अपने नाम किया.

पहली बार दूधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेली गई घरेलू क्रिकेट पहली बार दूधिया रौशनी में पिंक बॉल से खेली गई घरेलू क्रिकेट
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

इंडिया ब्लू ने रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजी के कातिलाना स्पेल से बुधवार को फाइनल में इंडिया रेड को 355 रन से शिकस्त देकर पहला डे-नाइट दलीप ट्रॉफी अपने नाम किया.

मैच पहले ही ब्लू टीम के नाम था जिसने पहली पारी के आधार पर 337 रन की विशाल बढ़त बना ली थी. लेकिन पांचवां दिन काफी दिलचस्प रहा जिसमें जडेजा ने 18.1 ओवर में 76 रन देकर पांच विकेट हासिल किए और इंडिया रेड की टीम 517 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए 44.1 ओवर में महज 161 रन पर सिमट गई.

Advertisement

जडेजा ने झटके 10 विकेट
जडेजा ने मैच में 171 रन देकर कुल 10 विकेट अपनी झोली में डाले. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जडेजा ने छठी बार एक मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया. इससे उनके आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी होगी क्योंकि भारतीय टीम अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. इंडिया ब्लू ने 10 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 40 रन जोड़े और दूसरी पारी पांच विकेट पर 179 रन पर घोषित करते हुए 516 रन की बढ़त बनाई. रोहित शर्मा (नाबाद 32) ने 75 गेंद का सामना किया और टेस्ट सीरीज से पहले मैच अभ्यास किया. जीत की उम्मीद नहीं थी और लग रहा था कि जरूरी ओवर खेलने के बाद कप्तान मैच खत्म करने का फैसला कर लेंगे.

मुकुंद रिटायर हो गए
अभिनव मुकुंद रिटायर हो गए. शिखर धवन (29) और सुदीप चटर्जी (13) ने 36 रन जोड़े थे कि जडेजा ने पहला झटका दिया. चटर्जी ने स्वीप करने की कोशिश की और अभिमन्यु मिथुन ने मिड ऑफ पर उनका कैच लिया. अगले ही ओवर में धवन को परवेज रसूल (31 रन देकर एक विकेट) ने पवेलियन भेजा, जिनका कैच पहली स्लिप में खड़े गंभीर ने लिया. युवराज सिंह (21) और गुरकीरत सिंह मान (37 गेंद में 39 रन) ने तेजी से 52 रन जोड़े लेकिन अनुभवी सुपरस्टार का ध्यान भंग हो गया और वह जडेजा को स्लॉग स्वीप करते हुए डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर पंकज सिंह को कैच दे बैठा.

Advertisement

युवी की चार पारियों में केवल 52 रन
युवराज के लिए टूर्नामेंट काफी खराब रहा क्योंकि उन्होंने चार पारियों में 13 के औसत से केवल 52 रन ही जुटाए. इससे भारतीय टीम में उनकी वापसी की संभावना काफी कम दिखती है. इंडिया रेड के लिए बिन्नी के आउट होने के बाद चीजें और खराब हो गई. बिन्नी ने स्वीप करने की कोशिश में विकेट गंवा दिया जिससे स्कोर चार विकेट पर 98 रन हो गया. मुकुंद बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे.

इस बीच कर्ण शर्मा (नौ ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट) ने दबाव बढ़ा दिया, उसने गुरकीरत को दिनेश कार्तिक के हाथों स्टंप आउट कराया. जडेजा ने फिर अमित मिश्रा को आउट कर चौथा विकेट प्राप्त किया. अकुंश बैन्स (20) ने कर्ण की गेंद पर बल्ला छुआया और फिर इसी गेंदबाज ने प्रदीप सांगवान का विकेट झटका. जडेजा ने अपना पांचवां विकेट नाथू सिंह को पगबाधा आउट कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement