Advertisement

Ind Vs Aus: 28 रन में 8 विकेट, रवींद्र जडेजा कहर की कहानी, जिसने ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी

रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह घुटने टेक दिए. दिल्ली टेस्ट में अब टीम इंडिया की पकड़ मजबूत है, दूसरी पारी में इन दोनों ने ही ऑस्ट्रेलिया के सभी विकेट निकाले.

रवींद्र जडेजा ने किया कमाल रवींद्र जडेजा ने किया कमाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दिल्ली टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है. दूसरे दिन जो मैच फंसा हुआ लग रहा था, वह तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारत के पक्ष में आ गया है. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलिया ने पूरी तरह से घुटने टेक दिए. कमाल तो ये हुआ कि दूसरी पारी में कंगारू टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट सिर्फ 28 रनों के भीतर गंवा दिए. 

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 61 रन था. ऑस्ट्रेलिया के पास 62 रनों की लीड थी और एक्सपर्ट्स की राय यही थी कि अगर यह लीड 150 के पार जाती है तो टीम इंडिया के लिए इस मैच में मुश्किल हो सकती है. टीम इंडिया ने यह ध्यान में रखा और बाकी काम रवींद्र जडेजा ने अकेले दम पर कर दिया. 
 

Advertisement

तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा और पहले ओवर में विकेट गिर गया. फिर विकेट गिरने का सिलसिला ऐसा शुरू हुआ कि ऑस्ट्रेलिया देखता रह गया और पूरी टीम ऑलआउट हो गई. 

दूसरी पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
•    1-23, उस्मान ख्वाजा (5.5 ओवर)
•    2-65, ट्रैविस हेड (12.6 ओवर)
•    3-85, स्टीव स्मिथ (18.6 ओवर)
•    4-95, मार्नस लैबुशेन (21.4 ओवर)
•    5-95, मैट रेनशॉ (22.6 ओवर)
•    6-95, पीटर हैंड्सकोम्ब (23.1 ओवर)
•    7-95, पैट कमिंस (23.2 ओवर)
•    8-110, एलेक्स कैरी (27.1 ओवर)
•    9-113, नाथन लायन (29.5 ओवर)
•    10-113, मैथ्यू कुन्हैनमैन (31.1 ओवर)

 

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरबोर्ड ही बताता है कि कैसे तीसरे ओवर के पहले घंटे में ही उसकी हालत खराब हो गई. एक छोर पर रवींद्र जडेजा और दूसरे छोर पर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया पर अटैक किया और कंगारू टीम इस खौफ में ही अपना सबकुछ लुटा बैठी. 

दिल्ली टेस्ट में चली अश्विन-जडेजा की जोड़ी

Advertisement

पहली पारी में रवींद्र जडेजा- 21 ओवर, 68 रन, 3 विकेट
पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन- 21 ओवर, 57 रन, 3 विकेट

दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा- 12.1 ओवर, 42 रन, 7 विकेट
दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन- 16 ओवर, 59 रन, 3 विकेट

रवींद्र जडेजा ने इस पारी में अपना सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग फिगर भी हासिल किया, उन्होंने 42 रन देकर 7 विकेट झटके. इससे पहले उनका बेस्ट फीगर 48 रन देकर 7 विकेट था, जो इंग्लैंड के खिलाफ था.

रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर- 
62 मैच, 259 विकेट, 23.83 औसत
पारी में 5 विकेट- 12 बार, मैच में 10 विकेट- 2 बार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा

14 टेस्ट, 80 विकेट, 17.23 औसत

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 262 रन बनाए. पहली पारी में कंगारू टीम को 1 रन की लीड मिली थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया की बॉलिंग ज़बरदस्त रही और ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 113 पर सिमट गई. ऐसे में भारत को दिल्ली टेस्ट जीतने के लिए 115 रनों का टारगेट मिला. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement