Advertisement

Virat Kohli, RCB Team Captain: 'विराट कोहली ने हमें कुछ मैसेज किए...', IPL नीलामी के बीच RCB की कप्तानी पर खुलासा

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.

विराट कोहली. विराट कोहली.
aajtak.in
  • जेद्दा,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

Virat Kohli, RCB Team Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है.

इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.

Advertisement

RCB की कप्तानी का फैसला कोहली ही करेंगे

आरसीबी के डायरेक्टर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि टीम की कप्तानी का फैसला भी मैनेजमेंट ने पूरी तरह से विराट कोहली पर छोड़ दिया है. वही फैसला करेंगे कि टीम की कप्तानी वो करेंगे या कोई और. इस बयान से साफ है कि टीम में कप्तान कोई भी हो, टीम में कोहली की ही चलती है.

दरअसल, आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा, 'विराट हमारी टीम के अहम सदस्य हैं. वो टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं. लेकिन अब हमने कप्तानी का फैसला उन्हीं पर छोड़ दिया है. उन्होंने हमें कल कुछ बड़े मैसेज भेजे थे.'

डु प्लेसिस और मैक्सवेल को नहीं खरीदा

RCB ने आईपीएल नीलामी से ठीक पहले विराट कोहली को 21 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. कोहली के अलावा आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपए में रिटेन किया. दूसरी ओर RCB ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिलीज कर दिया था. तीनों को ऑक्शन में भी नहीं खरीदा.

Advertisement

RCB ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को सबसे महंगा खरीदा. उन्हें 12.50 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया. इनके अलावा फिल सॉल्ट को 11.50 करोड़, जितेश शर्मा को 11 करोड़, भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ और लियाम लिविंगस्टोन को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा. आरसीबी ने क्रुणाल पंड्या को भी 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement