Advertisement

Ab de Villiers Retirement: कोहली ने कप्तानी छोड़ी, डिविलियर्स ने टीम... फैंस कन्फ्यूज, अब RCB की कैसी होगी नई टीम? 

एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. ऐसे में अब एबी डिविलियर्स आईपीएल में भी भाग नहीं लेंगे. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी के संन्यास लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

Kohli-de Villiers (@BCCI) Kohli-de Villiers (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST
  • डिविलियर्स के संन्यास के बाद RCB पर टूटा मुश्किलों का पहाड़ 
  • विराट कोहली पहले ही छोड़ चुके फ्रेंचाइजी की कप्तानी

एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. अब एबी डिविलियर्स आईपीएल में भी भाग नहीं लेंगे. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी के संन्यास लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

वैसे डिविलियर्स के इस फैसले बाद आरसीबी फैंस भी कन्फ्यूज हो चुके हैं. इससे पहले विराट कोहली भी आरसीबी की कप्तानी छोड़ चुके हैं, जिसका ऐलान उन्होंने आईपीएल-14 के दौरान ही कर दिया था. हालांकि, आरसीबी एवं फैंस के लिए यह अच्छी बात है कि कोहली बतौर खिलाड़ी टीम से जरूर जुड़े रहेंगे.

Advertisement

टीम मैनेजमेंट किन्हें करेगी रिटेन?

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले अब देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को रिटेन करती हैं. ऑक्शन से पहले हरेक टीम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. विराट कोहली को आरसीबी जरूर रिटेन करेगी.

वहीं, कोहली के हमवतन देवदत्त पडिक्कल और युजवेंद्र चहल को भी आरसीबी रिटेन कर सकती है. पडिक्कल और चहल दोनों ने ही आईपीएल के 14वें सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. आरसीबी विदेशी खिलाड़ियों में ग्लेन मैक्सवेल को रिटेन कर सकती है, जिन्होंने इस सीजन में आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

कौन बनेगा आरसीबी का कप्तान?

विराट कोहली के इस्तीफे के बाद आरसीबी को एक नए कप्तान की भी तलाश है. डेविड वॉर्नर इस पद के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. वॉर्नर फिलहाल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं, लेकिन उनके आईपीएल ऑक्शन में उतरने की पूरी संभावना है. वॉनर के पास आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी का भी अपार अनुभव है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर ब्रेड हॉग ने संकेत दिया था कि आरसीबी डेविड वॉर्नर को नीलामी में खरीद सकती है.

Advertisement

गौरतलब है कि एबी डिविलियर्स ने ट्वीट कर रिटायरमेंट का ऐलान किया है. डिविलियर्स ने लिखा, 'यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है, लेकिन मैंने सभी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. मैंने अपने बैकयार्ड में बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से ही मैंने पूरे आनंद और बेखौफ अंदाज के साथ इस खेल को खेला है. अब 37 साल की उम्र में वह लौ अब उतनी तेजी से नहीं जलती.'

आरसीबी की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो पोस्ट में एबी ने कहा, 'मैं जीवन भर के लिए आरसीबी का अंग (RCBian) बनने जा रहा हूं. आरसीबी के सेट-अप में हरेक व्यक्ति मेरे लिए परिवार बन गया है. लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन आरसीबी में एक-दूसरे के लिए जो भावना और प्यार है, वह हमेशा बनी रहेगी. मैं अब आधा भारतीय हो गया हूं और मुझे इस पर गर्व है.'

37 साल के एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं. एबी ने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे. आईपीएल-14 के पहले चरण में डिविलियर्स का बल्ला जमकर बोला था. इस दौरान डीविलियर्स ने सात मैचों में 51.75 की बेहतरीन औसत से कुल 207 बनाए. हालांकि, दूसरे चरण में उनका बल्ला खामोश रहा. एबी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

Advertisement

RCB को पहले खिताब की तलाश

आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अब तक एक भी खिताब नहीं जीता है. हालांकि वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. कोहली का पहली बार 2011 में टीम की कप्तानी मिली थी. टीम में बड़े नामों के बावजूद वह 2017 और 2019 के सीजन में निचले स्थान पर रही. फिर 2020 और 2021 के सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement