Advertisement

WPL: दिल्ली के धमाल के आगे फेल हो गई RCB, अमेरिकी बॉलर ने बना डाला रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को महिला प्रीमियर लीग में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली कैपिटल्स के विशाल स्कोर के आगे सितारों से सजी आरसीबी की टीम फेल साबित हुई और 60 रनों से मुकाबला हार गई.

दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराया दिल्ली कैपिटल्स ने आरसीबी को हराया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:32 PM IST

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की खराब शुरुआत हुई है. दिल्ली कैपिटल्स की धमाकेदार बल्लेबाजी के आगे बड़े सितारों से भरी हुई आरसीबी की टीम फेल साबित हुई. दिल्ली ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए, जवाब में बेंगलुरु की टीम 163 रन ही बना पाई और 60 रनों से हार गई.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कप्तान मैग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. शेफाली वर्मा ने 45 बॉल में 84 रन बनाए, जबकि कप्तान मैग लैनिंग ने 43 बॉल में 72 रन बनाए. दोनों ने साथ मिलकर 87 बॉल में 162 रन जोड़े. उनके अलावा अंत में मैरिजेन कैप ने 17 बॉल में 39 रन बनाए.

Advertisement


अगर आरसीबी की बात करें तो कप्तान स्मृति मंधाना को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह बाद में बड़ी पारी नहीं खेल पाईं. उन्होंने 23 बॉल में 35 रन बनाए, जबकि सोफी डिवाइन ने 11 बॉल में 14 रन बनाए. आरसीबी के लिए चार प्लेयर ने छोटी-छोटी पारियां खेलीं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के विशाल स्कोर के आगे हर कोई फेल रहा. एलिस पैरी 31, हीदर नाइट 34 और अंत में मेगन शूट 30 रन बनाए. 

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अमेरिकी बॉलर तारा नोरिस ने कमाल किया और पांच विकेट झटके. वह महिला प्रीमियर लीग में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली बॉलर बनी हैं. तारा नोरिस ने ही आरसीबी के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह तबाह कर दिया. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 5 विकेट लिए. आरसीबी की पुरुष टीम के लिए भी आईपीएल की खराब शुरुआत हुई थी और अब महिला टीम का भी यही हाल हुआ है.
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement