Advertisement

Rishabh Pant को लेकर पूर्व क्रिकेटर का बयान, 'बड़ा खिलाड़ी हो या छोटा, गलती पर सजा मिलनी चाहिए'

जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पंत की जरूरत थी, उस समय वे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लापरवाही करते हुए आउट हो गए थे. यह टेस्ट भारतीय टीम हार गई और तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर हुई...

Rishabh Pant (Twitter) Rishabh Pant (Twitter)
aajtak.in
  • केपटाउन,
  • 09 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • इंडिया-साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
  • तीन टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
  • तीसरा टेस्ट 11 जनवरी से केपटाउन में

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का टेस्ट करियर रोलर कॉस्टर की तरह रहा है. कई मौकों पर पंत ने बल्लेबाजी करते हुए अकेले के दम पर ही टीम को जिताया है. हालांकि, इस बार वे लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट होने को लेकर आलोचना झेल रहे हैं. पंत ने यह शॉट साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग टेस्ट में खेला था.

जोहानिसबर्ग टेस्ट की दूसरी पारी में पंत की जरूरत थी, उस समय वे बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में लापरवाही करते हुए आउट हो गए थे. मैच के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने भी कहा था कि हम यह नहीं चाहते कि पंत अपने एग्रेशन कम कर दें, लेकिन गलत समय पर खेले गए इस तरह के शॉट को लेकर उनसे बात करनी होगी.

Advertisement

पहले इस तरह की गलती पर बाहर बैठा दिया जाता था

अब इसी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रतिंदर सिंह सोढ़ी ने भी बात की है. उन्होंने एक शो में कहा कि एक समय था जब आप खराब शॉट खेलते थे और टीम हार जाती थी, तो आपको अगले मैच में बाहर बैठा दिया जाता था. अब यह इस मामले में नहीं है, क्योंकि ऋषभ पंत आपके सुपरस्टार हैं.

पंत को अगले टेस्ट में नहीं खिलाया तो हैरानी नहीं होगी

रतिंदर ने कहा कि बड़ा खिलाड़ी गलती करे या छोटा, गलती तो गलती होती है. ऋषभ पंत से कई बार बात की गई है. यदि उन्हें सबक सिखाने के लिए अगले मैच में बाहर बैठा दिया जाता है, तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी, क्योंकि वे लगातार इस तरह की गलतियां कर रहे हैं.

Advertisement

सबा करीन ने ऋषभ पंत का सपोर्ट किया

पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने भी इस मामले में अपनी बात रखी है. हालांकि, उनका मानना सभी से अलग है. सबा करीम ने कहा कि ऋषभ पंत को अगले मैच में बिल्कुल खिलाना चाहिए. क्या किसी बड़े खिलाड़ी को इस तरह का एक शॉट खेलकर आउट होने के लिए नहीं खिलाना चाहिए? यह सबकुछ तब होता था, जब का माहौल ही अलग था. यह सब आपके सीखने के लिए है. आपको उनसे बात करनी चाहिए और उसे समझाना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement