
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम को एक बार फिर विवादों का सामना करना पड़ा और सेंडपेपर गेट के बाद उन्हें फिर से अपने कप्तान को बदलना पड़ा. कथित सेक्सटिंग स्कैंडल के बाद टिम पेन ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था. जिसके बाद एशेज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया मुश्किलों मे घिरती नजर आ रही थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लंबी मंत्रणा के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है और स्टीव स्मिथ को उपकप्तान बनाया गया है.
इस सेलेक्शन के बाद पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने बड़ा बयान दिया है. पोटिंग ने कहा कि इस टीम में उपकप्तान का रोल कप्तान के रोल से बड़ा होगा. पोटिंग ने कहा कि अक्सर देखा गया है कि कमिंस लंबे स्पेल में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और पिछले कुछ मुकाबलों में हमने देखा है कि जब कमिंस अच्छी लय में नजर आते हैं तब वो लगातार लंबे स्पेल में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं.
पोटिंग ने इस बारे में चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'कमिंस अब खुद कप्तान हैं और क्या ऐसे मौकों पर वो टीम की जरूरत के हिसाब से खुद लगातार लंबे स्पेल करना जारी रखेंगे या वो इस सोच के साथ निर्णय लेंगे कि उनके ऐसा करने पर लोग किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे. ऐसे में टीम के उपकप्तान स्टीव स्मिथ का रोल कमिंस के रोल से काफी अहम हो जाता है.'
एशेज सीरीज शुरू होने में बहुत कम वक्त बचा है और ऐसे में इस विवाद की वजह से निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों पर कुछ असर तो जरूर पड़ा होगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किसी गेंदबाज को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है. कमिंस के सामने भी इंग्लैंड के खिलाफ 8 दिसंबर से शुरू हो रही एशेज सीरीज में बतौर गेंदबाज और कप्तान शानदार प्रदर्शन का दबाव होगा. टिम पेन ने कप्तानी छोड़ने के बाद क्रिकेट से दूरी बनाने का भी फैसला किया है. पहला टेस्ट ब्रिस्बेन में 8 दिसंबर से खेला जाएगा.