Advertisement

Team India T20 World Cup 2022: टीम इंडिया खेलेगी वर्ल्ड कप फाइनल! रिकी पोंटिंग ने बताया किससे हो सकता है मुकाबला

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कोई भी टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. सुपर-12 के दोनों ही ग्रुप में समीकरण काफी क्लोज बन रहे हैं, मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी दो फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान कर दिया है. उनका मानना है कि इस बार टीम इंडिया ही फाइनल खेलेगी...

Virat kohli and Marcus Stoinis (Getty) Virat kohli and Marcus Stoinis (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

Team India T20 World Cup 2022: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की तैयारी में हैं. टीम इंडिया इस समय सेमीफाइनल की दहलीज पर खड़ी है. वह अपना आखिरी मैच बांग्लादेश से जीतते ही सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लेगी.

इस बार टी20 वर्ल्ड कप के सभी मैच काफी रोमांचक हुए हैं. काफी उलटफेर देखने को मिले हैं. यही वजह भी रही है कि सभी टीमों के आखिरी मैच होने को आए हैं और अब तक एक भी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है. मगर इससे पहले ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने दो फाइनलिस्ट टीमों का ऐलान कर दिया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

पोंटिंग को लगता है कि इस बार टीम इंडिया और डिफेंडिंग चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल की जंग देखने को मिल सकती है. यह बात उन्होंने आईसीसी के लिए लिखे कॉलम में कही है. हालांकि हकीकत देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में भी पहुंचना मुश्किल लग रहा है. यदि उसे आगे बढ़ना है, तो आज (4 नवंबर) अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा.

दरअसल, ग्रुप-1 में तीन टीमें न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बराबर 5-5 पॉइंट्स हैं. यदि आज ऑस्ट्रेलिया अपना मैच जीतता है, तो उसे कल (5 नवंबर) होने वाले इंग्लैंड और श्रीलंका के मैच पर निर्भर रहना होगा. यदि इंग्लैंड भी मैच जीत लेता है, तब नेट रनरेट देखा जाएगा. उसी के आधार पर ग्रुप-1 से दूसरी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकेगी. फिलहाल, इंग्लैंड का नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा बेहतर है.

Advertisement

'इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया है'

रिकी पोंटिंग ने कॉलम में लिखा, 'ईमानदारी से कहूं तो कोई नहीं जानता कि मेलबर्न (फाइनल) में कौन खेलने जा रहा है. मैं उम्मीद करता हूं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आगे बढ़ने के लिए कोई ना कोई रास्ता ढूंढ ही लेगी. साउथ अफ्रीका भी काफी खतरनाक टीम है, पर मैं कहूंगा जैसा कि मैंने पहले भी कहा है और अब भी कहूंगा कि इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया है.'

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारतीय फुल स्क्वॉड

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement