
Ricky Ponting on Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमा लिया है. 9 मार्च को हुए फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि 37 साल के रोहित शर्मा वनडे या ओवरऑल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. मगर ऐसा नहीं हुआ. रोहित ने फाइनल के बाद कहा था कि जैसा चल रहा है वैसा ही चलता रहेगा.
कप्तान रोहित ने यह भी साफ कर दिया है कि वो वनडे फॉर्मेट भी नहीं छोड़ने वाले हैं. उन्होंने मैच के बाद संन्यास के सवाल पर कहा, 'कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा. मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कोई अफवाह ना फैलाएं.'
रोहित के संन्यास नहीं लेने पर अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा बयान दिया. पोंटिंग ने कहा कि लगता है कि रोहित अब तक 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार को नहीं भूले हैं. अब उनके दिमाग में 2027 वर्ल्ड कप है. इसी कारण उन्होंने संन्यास नहीं लिया.
'रोहित का आखिरी टारगेट वनडे वर्ल्ड कप जीतना है'
पोंटिंग ने ICC से बातचीत में कहा, 'रोहित ने जब इस बात का ऐलान किया कि वो अभी संन्यास नहीं लेना चाहते हैं तो उनके दिमाग में शायद कुछ टारगेट रहा होगा. जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर जाने लगते हैं तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार करता है.'
उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता कि जब एक खिलाड़ी इतना अच्छा खेल रहा होता है तो उम्र के कारण उसके संन्यास लेने के सवाल क्यों उठने लगते हैं. फाइनल में रोहित ने जिस तरह से खेला, उसे देखकर एक भी समय ऐसा नहीं लगा कि उनके संन्यास का समय आ गया है. मेरे हिसाब से वो इन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करना चाहते हैं. उन्होंने अपनी बैटिंग से लोगों को करारा जवाब दिया है.'
पोंटिंग बोले, 'मेरे ख्याल से उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उनके दिमाग में पिछला वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने तक का लक्ष्य था. यकीनन अब शायद वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं. रोहित का आखिरी टारगेट वनडे वर्ल्ड कप जीतना है.'