Advertisement

Ricky Ponting-Virat Kohli: 'अगर मैं भारतीय टीम में होता...', विराट कोहली की फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बड़ा बयान

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली का खुलकर बचाव किया है. एक खराब दौर से गुज़र रहे विराट कोहली को लगातार पूर्व और साथी क्रिकेटरों का समर्थन मिल रहा है.

रिकी पोंटिंग-विराट कोहली (फाइल फोटो) रिकी पोंटिंग-विराट कोहली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST
  • विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर रिकी पोंटिंग का बयान
  • विराट टीम में हो तो घबराती है विरोधी टीम: रिकी पोंटिंग

खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को क्या टी-20 वर्ल्डकप में जगह नहीं मिलेगी? विराट कोहली हर किसी के निशाने पर है और ये सवाल जोर-शोर से उठ रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली का खुलकर बचाव किया है. पोंटिंग का कहना है कि अगर मैं भारतीय टीम में होता तो कभी विराट कोहली को टीम से बाहर नहीं करता. 

Advertisement

आईसीसी से एक लंबे इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म पर बात की. रिकी पोंटिंग बोले कि अगर आप वर्ल्डकप से ठीक पहले विराट कोहली को बाहर करोगे, उनकी जगह कोई आता है और उसके लिए चीज़ें अच्छी हो जाती हैं तब विराट कोहली के लिए वापसी मुश्किल होगी. 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ने कहा कि अगर मैं भारतीय टीम होता, तब विराट के साथ बना रहता क्योंकि मुझे ऐसे फेज़ के बारे में पता है. कोच-कप्तान के रूप में मेरी कोशिश होगी कि मैं विराट कोहली से सारा प्रेशर कम कर दूं, ताकि वह चीज़ों को एन्जॉय करे और रन बनाना शुरू कर दे. 

लंबे वक्त से संघर्ष कर रहे हैं विराट कोहली

विराट कोहली पिछले ढाई साल से कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, हालिया वक्त में वह अच्छी पारी के लिए भी तरस रहे हैं और एक शुरुआत के बाद ही आउट हो रहे हैं. यही कारण है कि पहले टेस्ट टीम और फिर टी-20 टीम से उनको बाहर करने की बातें उठ रही थी. 

Advertisement

विराट कोहली की ताज़ा फॉर्म पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर मैं विरोधी टीम का कप्तान होता तो मैं भारतीय टीम से डरता क्योंकि विराट कोहली टीम में है. शायद मेरे लिए चिंता का विषय ये होता कि वह मेरी टीम में नहीं है. मुझे पता है कि उनके लिए अभी मुश्किलें रही हैं, लेकिन हर प्लेयर के साथ ऐसा होता है. बॉलर हो या बल्लेबाज किसी ना किसी वक्त वह ऐसे फेज़ का सामना करता है. 

रिकी पोंटिंग से पहले रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर, बाबर आजम, जोस बटलर समेत दर्जनों बड़े नामों ने विराट कोहली का सपोर्ट किया है. विराट कोहली ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेली थी. वह अभी एक महीने के ब्रेक पर हैं और वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement