Advertisement

टेस्ट मैच में बल्ले का आकार और वजन तय होः रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट दिग्गज रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से बल्ले का आकार और वजन को लेकर नियम बनाने की मांग की है.

स्टीव वॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं रिकी पोंटिंग स्टीव वॉ के बाद ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तान हैं रिकी पोंटिंग
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 12:21 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट दिग्गज रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के बीच संतुलन कायम करने के उद्देश्य से बल्ले का आकार और वजन को लेकर नियम बनाने की मांग की है. रिकी पोंटिंग समय समय पर क्रिकेट को लेकर सुझाव देते रहे हैं और उनके इस ताजा सुझाव से टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के प्रभुत्व पर कुछ अंकुश जरूर लग सकता है.

Advertisement

अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में अलग अलग आकार और वजन के बल्ले के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. हालांकि उन्हें छोटे फॉर्मेट में इसके उपयोग पर आपत्ति नहीं है.

वर्तमान में क्रिकेट के नियम बल्ले की लंबाई और चौड़ाई तक ही सीमित हैं. इसकी मोटाई या वजन के लिए कोई नियम नहीं है जिससे बल्ले हल्की सामग्री से बनाए जा रहे हैं लेकिन वे काफी मोटे होते हैं.

पोटिंग ने कहा, ‘आज के जमाने के बल्ले विशेषकर उनका वजन से यह पूरी तरह से अलग तरह का खेल बन गया है. पूरा श्रेय उन्हें जाता है. यदि ऐसे बल्ले हैं तो उनका उपयोग किया जाएगा. यदि बेहतर गोल्फ क्लब या टेनिस रैकेट है तो प्रत्येक उनका उपयोग करेगा. इसमें खिलाड़ियों के खिलाफ कुछ भी नहीं है.’

Advertisement

पोंटिंग ने कहा, ‘यदि आप उनका उपयोग करने के लिए पर्याप्त मजबूत हैं तो ठीक है लेकिन आपके पास (महेंद्र सिंह) धोनी के बल्ले की तुलना में बड़े आकार का बल्ला नहीं होना चाहिए. क्रिस गेल के साथ भी ऐसा है. हर कोई क्रिस गेल के बल्ले के आकार की बात करता है. वह इसका उपयोग करने के लिए पर्याप्त मजबूत है. मुझे चिंता इस बात की है जब बल्ले वास्तव में बड़े और वजन में हल्के हों.’

पोंटिंग अगले सप्ताह लार्डस में एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे और उन्होंने कहा कि बल्ले का आकार और वजन पर उसमें चर्चा की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement