Advertisement

Rishabh Pant Accident: गड्ढा, स्पीड या झपकी... कैसे हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट? विवाद के बीच सीएम धामी ने दिया बड़ा बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर बयान दिया है. सीएम के मुताबिक, सड़क पर गड्ढे की वजह से ही ऋषभ की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया था.

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर था विवाद (फाइल फोटो) ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर था विवाद (फाइल फोटो)
अंकित शर्मा
  • देहरादून,
  • 01 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट हुआ, जिसके बाद वह देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज जारी है. ऋषभ पंत के हेल्थ अपडेट पर हर क्रिकेट फैन की नज़र बनी हुई है, साथ ही एक्सीडेंट के कारण को लेकर भी बहस छिड़ रही है. ऋषभ पंत ने पहले झपकी की वजह से एक्सीडेंट की बात कही थी, अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया है कि एक्सीडेंट के पीछे कारण क्या था.

मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि जब उनकी मुलाकात ऋषभ पंत से हुई तो ऋषभ पंत ने उनको बताया कि एक गड्ढा जैसी चीज सामने आ गई थी जिससे बचने की कोशिश में उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि फिलहाल ऋषभ का इलाज मैक्स में ही चल रहा है, बीसीसीआई के डॉक्टर और मैक्स के डॉक्टर संपर्क में हैं. रगड़ लगने की वजह से उनकी पीठ में और शरीर में बहुत दर्द है और डॉक्टरों ने कहा है कि अगले 24 घंटे में इस दर्द में आराम मिलेगा.

Advertisement

क्लिक करें: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से ऋषभ पंत का बाहर होना तय, कौन बनेगा विकेटकीपर? इन 3 प्लेयर्स में जंग

एक्सीडेंट पर सामने आ रही थीं अलग-अलग थ्योरी

आपको बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह-सुबह दिल्ली से रूड़की जाते वक्त हुआ था. पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ इसपर अलग-अलग बयान सामने आ रहे थे, जिसकी वजह से विवाद पैदा हो गया था. पहले ऋषभ पंत ने झपकी आने की वजह से एक्सीडेंट होने की बात कही, लेकिन बाद में डीडीसीए ने सड़क में गड्ढा आने को मुख्य कारण बताया. 

इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ पंत की गाड़ी को देखकर उनकी ओवरस्पीडिंग को भी एक्सीडेंट के पीछे की वजह बताया जाने लगा था. दावा किया गया कि सीसीटीवी फुटेज में ऋषभ पंत की कार 5 सेकंड में ही करीब 200 मीटर की दूरी कर रही है, ऐसे में कार की स्पीड 150 से अधिक या आसपास की बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक ओवरस्पीडिंग की बात नहीं कही है.

Advertisement

रातोरात भर दिए गए सड़क के गड्ढे

ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट नारसन के पास हाइवे पर हुआ था, यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे अक्सर एक्सीडेंट का कारण बनते हैं. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, साथ ही हाइवे पर मौजूद रजवाहे के टीले की वजह से भी परेशानी होती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह स्थान है मौत का स्थान बन चुका है, जहां पर सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं और अनेक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद इस सड़क के गड्ढों को रातोरात भर दिया जा गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement