Advertisement

Rishabh Pant: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने निभाया अपना वादा, पंत की जान बचाने वाले 'देवदूत' हुए सम्मानित

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में चल रहा है. पंत की जान बचाने में हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने अहम भूमिका निभाई थी. साथ ही रजत कुमार और नीशु कुमार ने पंत का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था. इन चारों लोगों को उत्तराखंड के सीएम ने सम्मानित किया है.

पुष्कर सिंह धामी (@ANI) पुष्कर सिंह धामी (@ANI)
aajtak.in
  • देहरादून,
  • 26 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल सड़क एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत का पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. इसी महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में पंत की सर्जरी भी हुई थी.

पंत के साथ  हादसा उस समय हुआ था जब वह अपनी मां से मिलने रुड़की जा रहे थे. पंत की मर्सिडीज कार दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी जिसके बाद उसमें आग लग गई. पंत को कार से बाहर निकालने में हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने अहम भूमिका निभाई थी. दोनों की बहादुरी का ही नतीजा था कि पंत इस भयावह हादसे के दौरान मौत के मुंह से निकल पाए.

Advertisement

अब हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सम्मानित किया है. सुशील की पत्नी ऋतु और परमजीत के पिता सुरेश कुमार ने उनकी ओर से यह सम्मान प्राप्त किया. इसके साथ ही सीएम धामी ने रजत कुमार और नीशु कुमार को भी नवाजा.

आपको बता दें कि सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने पंत की जान बचाने में मदद की. वहीं रजत और नीशु कुमार ने ऋषभ पंत का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था. रजत और निशु ने पुलिस को पंत से जुड़े सामान भी सौंपे थे. ऋषभ पंत से मिलने दोनों मैक्स अस्पताल भी पहुंचे थे. बाद में पंत ने दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उनका आभार जताया था.

क्लिक करें- सफल सर्जरी के बाद ऋषभ पंत को याद आए 'देवदूत', फोटो शेयर कर जताया आभार

Advertisement

पंत के कई महीने बाहर रहने की संभावना

इंजरी के चलते ऋषभ पंत के इस साल कई बड़े टूर्नामेंट्स से बाहर रहने की संभावना है. पंत का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी भाग लेना तय नहीं है. वह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अलावा आईपीएल 2023 से भी लगभग बाहर हो चुके हैं. पंत के आईपीएल से बाहर रहने की स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को नया कप्तान भी खोजना होगा. डेविड वॉर्नर कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement