
Rishabh Pant DC Team Captain in IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का आगाज 22 मार्च को होना है. मगर उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने फैन्स को एक खुशखबरी दी है. फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तानी सौंप दी है.
बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ था. वो अकेले कार चलाकर रूढ़की जा रहे थे. एक्सीडेंट में पंत को गंभीर चोटें आई थीं. इसके बाद उनकी कई सारी सर्जरी हुई थीं.
पंत की गैरमौजूदगी में वॉर्नर को सौंपी थी कमान
कार एक्सीडेंट के बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर थे. मगर अब वो फिट होकर मैदान पर लौटने के लिए बेताब हैं. अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ऐलान कर दिया है कि आईपीएल 2024 सीजन में पंत ही दोबारा कप्तानी करते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सीजन तक कप्तानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को सौंपी गई थी. मगर अब जब पंत लौट आए हैं, तो उन्हें दोबारा कमान सौंप दी गई है. बता दें कि दिल्ली टीम ने अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
पंत ने 30 मैचों में की दिल्ली की कप्तानी
ऋषभ पंत ने IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम को 16 मैचों में जीत मिली है, जबकि 13 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच टाई रहा है. पंत का बतौर कप्तान जीत का प्रतिशत 53.33 रहा है, जो सहवाग के मुकाबले (53.84) थोड़ा सा ही कम है.
पंत को खेलते देखने के लिए उत्सुक हूं: जिंदल
दिल्ली फ्रेंचाइजी के सह मालिक पार्थ जिंदल ने मीडिया रिलीज में कहा, 'कप्तान के रूप में ऋषभ पंत का वेलकम करते हुए हमें एक बार फिर खुशी हो रही है. हमेशा ही धैर्य और निडरता ने उनके क्रिकेट ब्रांड को निर्धारित किया है. रिकवरी के दौरान भी उन्होंने इसका सबूत दिया. अपनी टीम के लिए पंत को खेलते देखने का मैं अब और इंतजार नहीं सकता. हम नए सीजन में नए जज्बे और प्रेरणा के साथ उतरेंगे.'