Advertisement

Rishabh Pant Birthday: ऋषभ पंत को बर्थडे पर गर्लफ्रेंड ईशा नेगी से मिला प्यारा गिफ्ट, रोमांटिक अंदाज में दी बधाई

टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मंगलवार (4 अक्टूबर) को 25 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया. ईशा नेगी और ऋषभ पंत एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं, इसका वह सोशल मीडिया पर खुला इज़हार भी कर चुके हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है..

 Rishabh Pant girlfriend Isha Negi (Instagram) Rishabh Pant girlfriend Isha Negi (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

Rishabh Pant Birthday: टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत मंगलवार (4 अक्टूबर) को 25 साल के हो गए हैं. उनके जन्म दिन पर फैन्स समेत खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी बधाई है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने जिस अंदाज में बर्थडे विश किया. यह पंत के लिए बेहद ही खास रहा है.

ईशा नेगी और ऋषभ पंत एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं, इसका वह सोशल मीडिया पर खुला इज़हार भी कर चुके हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. ईशा नेगी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर ऋषभ पंत को बर्थडे विश किया.

Advertisement

एक बार फिर किया प्यार का इजहार

इतना ही नहीं, ईशा नेगी ने पंत के कुछ फोटोज को मिलाकर वीडियो बनाया और इस पर 'माय लव' भी लिखा. यानी इस बार फिर ईशा नेगी ने ऋषभ पंत पर प्यार लुटाते हुए उन्होंने रोमांटिक बर्थडे गिफ्ट दिया है. वीडियो के बैकग्राउंड में एक बर्थडे सॉन्ग बजता सुनाई देता है. जबकि ईशा ने वीडियो कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय लव.' इसी के साथ ईशा नेगी ने एक दिल वाली इमोजी भी बनाई.

कौन हैं ईशा नेगी?

ऋषभ पंत की तरह ही ईशा नेगी भी उत्तराखंड से ही आती हैं, वह इंटीरियर डिजाइनर हैं. इसके अलावा वह फैशन डिजाइनिंग भी करती हैं. ईशा नेगी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहती हैं. ईशा इस बार आईपीएल 2022 में भी लगातार ऋषभ पंत को सपोर्ट करने पहुंची थीं और उनकी वीडियो, फोटोज़ काफी वायरल हुए थे.

Advertisement

पंत ने भी किया था बर्थडे विश

पिछले ही महीने ईशा नेगी का भी बर्थडे निकला है. उस वक्त ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बर्थडे विश किया था. इस पोस्ट में ईशा नेगी को क्वीन बताया था. जवाब में ईशा ने भी ऋषभ पंत को आई लव यू विश कहा था. ईशा नेगी सोशल मीडिया क्वीन हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स हैं और उनकी वीडियोज़, फोटोज़ काफी वायरल होते हैं.

ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप खेलने ऑस्ट्रेलिया जाना है

बता दें कि दो हफ्ते बाद ही ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. भारतीय टीम का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. ऋषभ पंत लगातार भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं. इस बार वर्ल्ड कप के लिए भी पंत को टीम में जगह मिली है. हाल ही में ऋषभ पंत अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement