Advertisement

IND vs ENG 2nd T20 Match: 'ईशान की जगह ऋषभ पंत टी20 मैच में ओपनिंग कर सकते हैं', जानिए पूर्व क्रिकेटर ने क्यों कही ये बात

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया आज एजबेस्टन में टी20 मैच खेलने उतरेगी. यह पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला है. सीरीज में भारत 1-0 से आगे है...

Rishabh Pant (Twitter) Rishabh Pant (Twitter)
aajtak.in
  • बर्मिंघम,
  • 09 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST
  • दूसरे मैच को लेकर पार्थिव पटेल का बयान
  • प्लेइंग-11 में श्रेयस को जगह मिलना मुश्किल

IND vs ENG 2nd T20 Match: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज एजबेस्टन में खेला जाएगा. सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने पहले ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. आज दूसरे टी20 मैच में विकेटकीपर बैटर ईशान किशन की जगह ऋषभ पंत ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं.

Advertisement

यह बात पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कही है. उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत ईशान की ओपनिंग कर सकते हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर के लिए प्लेइंग-11 में जगह बना पाना बेहद मुश्किल हो जाएगा.

'ऋषभ पंत तो ऋषभ पंत हैं'

पार्थिव पटेल ने क्रिकबज से कहा, 'डीके (दिनेश कार्तिक) नंबर-1 फिनिशर रहे हैं. ईशान किशन टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए इस साल हाइएस्ट रन स्कोरर रहे हैं. ऋषभ पंत तो ऋषभ पंत हैं. इस बार उनके लिए आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने एजबेस्टन टेस्ट में शतक और फिफ्टी जड़कर आत्मविश्वास वापस जगाया है. वह ईशान की जगह ओपनिंग कर सकते हैं. टॉप ऑर्डर में ऋषभ पंत को कुछ मौके भी मिल सकते हैं.'

श्रेयस प्लेइंग-11 से बाहर होंगे!

पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव ने कहा, 'रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में अक्षर पटेल की जगह ले लेंगे. जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होगी, वह अर्शदीप सिंह की जगह ले लेंगे. मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलेगी. विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों की वापसी होगी, तो ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाता है.'

Advertisement

दूसरे-तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और उमरान मलिक.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement