Advertisement

Rishabh Pant Ind Vs Sa: दिनेश कार्तिक से पहले अक्षर! ऋषभ पंत की ये कैसी कप्तानी? सवाल खड़े हुए तो आया जवाब

ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं, उनकी अगुवाई में टीम इंडिया को लगातार दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऋषभ पंत के कुछ फैसलों पर अब सवाल भी खड़े हो रहे हैं.

Dinesh Karthik (@BCCI) Dinesh Karthik (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया की लगातार दूसरी हार
  • टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल खड़े हुए

टीम इंडिया (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ जारी सीरीज़ में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली मैच हो या फिर कटक मैच, दोनों ही जगह कप्तान ऋषभ पंत की कप्तानी पर सवाल खड़े हुए हैं. जो पहली बार इस रोल को निभा रहे हैं. लेकिन दूसरे टी-20 में बल्लेबाजी ऑर्डर में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

टीम इंडिया कटक टी-20 (T-20) में जब बल्लेबाजी कर रही थी, उस वक्त फिनिशर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) से पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को बैटिंग करने के लिए भेजा गया. हर कोई इस फैसले से हैरान था, क्योंकि उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर कम था और दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें अंत तक क्यों रोका गया. 

इस मैच में अक्षर पटेल ने 11 बॉल में 10 रन बनाए, जबकि दिनेश कार्तिक जो उनके बाद आए थे उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाकर टीम इंडिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दिनेश कार्तिक ने 21 बॉल में 30 रन बनाए और पारी में 2 चौके-2 छक्के जड़े. 

श्रेयस अय्यर ने बताया- ऐसा क्यों हुआ?

Advertisement

ऋषभ पंत के इस फैसले पर जब सवाल हुए तब टीम इंडिया की ओर से जवाब भी आया. मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर ने कहा कि इसको लेकर हमने पहले भी प्लानिंग की थी, जब अक्षर पटेल आए तो सात ओवर बाकी थे. ऐसे में वो ऐसे प्लेयर हैं, जो लगातार स्ट्राइक को रोटेट कर सकते हैं. 

श्रेयस अय्यर ने कहा कि उस वक्त ऐसा नहीं हो सकता था कि आप पहली बॉल से ही जाकर हिट करना शुरू कर दो. दिनेश कार्तिक ऐसा करने में सक्षम हैं, लेकिन वह 15वें ओवर के बाद टीम के लिए एक बड़ी ज़रूरत हैं. जहां उन्हें जाते ही हिटिंग करने का मौका मिलता है. श्रेयस अय्यर ने कहा कि विकेट काफी मुश्किल थी, यही वजह है कि दिनेश कार्तिक को भी शुरू में दिक्कत हुई थी. 

Advertisement

आपको बता दें कि भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 148 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए, हालांकि यहां भी टीम इंडिया की हार हुई. साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement