Advertisement

Rishabh Pant Car Accident: मां के साथ दिल्ली जाकर ली क्रिकेट की ट्रेनिंग, उत्तराखंड से आकर छा जाने वाले ऋषभ पंत की कहानी

उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्में भारतीय स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. शुक्रवार तड़के को उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. उसमें आग भी लग गई थी. मगर उससे पहले ही पंत बाहर निकल गए थे. क्रिकेट के मैदान पर पंत ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. जानिए उनका क्रिकेटिंग करियर और परिवार के बारे में सबकुछ...

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ. (Getty) टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हुआ. (Getty)
aajtak.in
  • रूड़की,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

Rishabh Pant Car Accident: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. पंत को चोट कारण श्रीलंका के खिलाफ अगली सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था. ऐसे में वह अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से अपने घर रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान शुक्रवार तड़के उनके साथ यह दुखद हादसा हो गया. इसमें उन्हें कुछ गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement

हादसे के बाद ऋषभ पंत ने खुद बताया है कि कार को वह खुद ही चला रहे थे. ड्राइविंग के दौरान उन्हें झपकी आ गई थी. यही वजह रही कि कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले.

क्लिक करें:  'झपकी आ गई और डिवाइडर से टकराई कार...', ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

क्रिकेटर बनने में मां की अहम भूमिका रही

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था. उनकी मां का नाम सरोज पंत है. उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत 2017 में हो गया था. ऋषभ पंत के क्रिकेटर बनने में उनकी मां का अहम रोल रहा है. पंत जब 12 साल के थे, तब मां के साथ दिवंगत कोच तारक सिन्हा के सॉनेट क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण लेने के लिए दिल्ली जाते थे. पंत की बहन साक्षी भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं.

Advertisement

सबसे तेज फिफ्टी लगाकर चर्चा में आए थे पंत

पंत पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में भारत के लिए खेलते नजर आए थे. तब ऋषभ पंत 18 गेंदों पर सबसे तेज अर्धशतक लगाकर चर्चा में आए थे. इसके एक साल बाद ही पंत को भारतीय टीम में मौका मिला और उन्होंने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू टी20 मैच से डेब्यू किया. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट मैच अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेला.

क्लिक करें: मां के साथ जाते थे क्रिकेट की ट्रेनिंग लेने, उत्तराखंड से आकर छा जाने वाले ऋषभ पंत की कहानी

वनडे इंटरनेशनल में ऋषभ पंत ने अपना डेब्यू 21 अक्टूबर 2018 को किया था. उन्होंने अपना पहला वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में खेला था. जनवरी 2019 में पंत को ICC इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.

क्लिक करें: क्रिकेटर ऋषभ पंत की गाड़ी का एक्सीडेंट, डिवाइडर से टकराई कार, पैर में गंभीर चोट, शरीर पर कई जगह जख्म
 

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

33 टेस्ट मैच खेले   -   2271 रन बनाए    -  5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले   -   865 रन बनाए    -  1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले   -   987 रन बनाए    -  3 फिफ्टी लगाई

Advertisement

पांच साल में ही धोनी को पीछे छोड़ दिया

ऋषभ पंत ने काफी तेजी से क्रिकेट में सफलता हासिल की. उन्होंने डेब्यू के 5 साल बाद ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया था. पंत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलते हुए अपने 26वें मुकाबले में 100वें खिलाड़ी को आउट किया. इसके साथ ही वह सबसे तेज 100 शिकार करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने. धोनी और रिद्धिमान साहा ने संयुक्त रूप से 36 टेस्ट में 100 शिकार किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement