Advertisement

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट: BCCI हुआ एक्टिव, पोंटिंग से लेकर पठान तक, जानें किसने क्या कहा

विकेटकीपर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्रिकेट जगत की ओर से लगातार पंत को लेकर ट्वीट किया जा रहा है, किसने क्या कहा जानिए...

ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग का ट्वीट ऋषभ पंत को लेकर रिकी पोंटिंग का ट्वीट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हो गया है. उत्तराखंड के रूड़की में ऋषभ पंत की गाड़ी शुक्रवार (30 दिसंबर) को डिवाइडर से टकरा गई थी. इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत की पीठ और सिर में गंभीर चोटें आई हैं. इस बड़ी घटना से क्रिकेट जगत भी सकते में है और हर कोई ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहा है. 

Advertisement

क्लिक करें: 'झपकी आ गई और डिवाइडर से टकराई कार...', ऋषभ पंत ने खुद बताया कैसे हुआ एक्सीडेंट

ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद लगातार क्रिकेटर्स के बयान सामने आ रहे हैं, किसने क्या कहा पढ़िए...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने ट्वीट कर ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर रिएक्शन दिया है. रिकी पोंटिंग ने लिखा कि वह इस वक्त ऋषभ पंत के बारे में सोच रहे हैं और दुआ कर रहे हैं, उम्मीद है वह जल्द अपने पैरों पर खड़े होंगे. 


दिल्ली कैपिटल्स की ओर से ट्वीट किया गया है कि हम कप्तान के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ के एक्सीडेंट को लेकर जानकारी भी दी और बताया कि हरिद्वार जिले में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ है. 

पूर्व क्रिकेटर मुनाफ पटेल ने भी ट्वीट कर लिखा कि क्या मैं ऋषभ पंत के बारे में जो सुन रहा हूं, वह सच है? उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी ट्वीट कर ऋषभ पंत के जल्द ठीक होने की कामना की है. 
 

Advertisement

 

ऋषभ पंत के इस गंभीर एक्सीडेंट के बाद बीसीसीआई भी एक्टिव हो गया है. बोर्ड द्वारा उस अस्पताल से सीधा संपर्क किया गया है, जिसमें ऋषभ पंत को एडमिट करवाया गया है. साथ ही दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा भी ऋषभ पंत को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

आपको बता दें कि ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जहां उनका कार एक्सीडेंट हो गया. 30 दिसंबर की सुबह यह हादसा हुआ, ऋषभ पंत की हालत स्थिर है. उन्होंने एक्सीडेंट के बाद बताया कि झपकी लग जाने की वजह से अचानक कार डिवाइडर से टकरा गई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement