Advertisement

Rishabh Pant Car Accident: मां के लिए सरप्राइज, कार की भयंकर टक्कर और चश्मदीदों की बातें... ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की पूरी कहानी

स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का शुक्रवार को कार एक्सीडेंट हुआ, उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. ऋषभ पंत को लेकर ताजा अपडेट क्या है, और यह घटना कैसे हुई. पूरी डिटेल्स जानिए...

ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट (फाइल फोटो) ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार (30 दिसंबर 2022) की सुबह कार एक्सीडेंट हुआ. 25 साल के ऋषभ दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जहां सुबह-सुबह उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई. ऋषभ पंत को काफी गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. उत्तराखंड के देहरादून में ऋषभ पंत का इलाज चल रहा है, बीसीसीआई उनपर नज़रें बनाए हुए है.

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट को लेकर सुबह से अभी तक काफी अपडेट, बयान सामने आ चुके हैं. ऋषभ पंत के इस एक्सीडेंट को लेकर अभी तक क्या हुआ है और इस मामले में क्या-क्या हुआ है, यहां पूरी कहानी को जानिए... 

कब और कहां हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट?
खेल जगत जब ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले के निधन का शोक मना रहा था और शुक्रवार की सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया. लेकिन इस बीच ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर आई, जिससे हर कोई चौंक गया. 

दिल्ली से रूड़की जा रहे ऋषभ पंत की गाड़ी हरिद्वार जिले के मंगलोर में डिवाइडर से टकरा गई. सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह एक्सीडेंट हुआ था, जिसके बाद ऋषभ को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज़ गाड़ी से जा रहे थे, उन्हें पहले पास के ही अस्पताल भर्ती कराया गया लेकिन बाद में उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भेजा गया.

Advertisement

क्लिक करें: भविष्य का लीडर, धोनी का उत्तराधिकारी... टीम इंडिया के लिए कितने अहम हैं ऋषभ पंत?

ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वह गाड़ी खुद ही चला रहे थे. ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ, तब गाड़ी में भयंकर आग लग गई थी. वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. इस बीच वहां खड़े स्थानीय लोगों ने ऋषभ पंत की मदद की और उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला, जले हुए कपड़ों को निकाला और अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की. 


अपनी मां को सरप्राइज देने जा रहे थे ऋषभ
ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. 25 दिसंबर को टेस्ट सीरीज खत्म हुई, जिसके बाद ऋषभ पंत दुबई गए थे. ऋषभ पंत ने यहां पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी के साथ क्रिसम पार्टी की थी. इसके बाद वह भारत लौटे थे, 29-30 दिसंबर की दरम्यानी रात ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे, जहां वह अपनी मां सरोज पंत को सरप्राइज़ करने पहुंच रहे थे. इसी बीच देर रात को ड्राइव करते हुए ऋषभ पंत की आंख लग गई थी और वह गाड़ी का बैलेंस खो बैठे और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई थी. 

चश्मदीदों ने एक्सीडेंट को लेकर क्या बताया?
ऋषभ पंत का जब एक्सीडेंट हुआ, तब वहां कुछ लोगों ने उनका वीडियो भी बनाया. लेकिन सबसे पहले एक बस ड्राइवर उनके पास पहुंचा, जिसने जलती गाड़ी में से ऋषभ पंत को गाड़ी से बाहर निकाला और उन्हें आग से दूर ले गए. बस ड्राइवर सुशील कुमार ने अपनी बस रोकी थी और इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया. 

ऋषभ पंत को यहां लोगों ने पहंचाना भी नहीं था, जो वीडियो स्थानीय लोगों ने बनाया तब उसमें इतनी ही जानकारी दे रहे थे कि एक शख्स का यहां एक्सीडेंट हो गया है. लेकिन करीब पहुंचने पर उन्हें पहचान पाए और खुद ऋषभ ने लोगों को अपनी पहचान बताई. जिसके बाद मदद पहुंची और उन्हें जल्द से जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

क्लिक करें: ICU में हैं ऋषभ पंत, BCCI भी बनाए हुए है पूरी नज़र, जानें स्टार क्रिकेटर का ताजा हेल्थ अपडेट


क्या खतरे से बाहर हैं ऋषभ, कहां-कहां लगी चोट? 
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर को देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पर ही उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर्स ने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा ऋषभ के इलाज पर नज़र रखी जा रही है, उनकी मां भी यहां पहुंच गई हैं. अभी ऋषभ पंत को शिफ्ट करने की कोई चर्चा नहीं है, बोर्ड और अस्पताल वक्त-वक्त पर मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकते हैं.

अस्पताल और बीसीसीआई द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. ऋषभ पंत स्थिर हैं. ऋषभ पंत के पीठ पर स्क्रैच के काफी निशान हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. 

बीसीसीआई और डॉक्टर्स ने क्या कहा है? 
एक्सीडेंट के बाद जिस अस्पताल में ऋषभ पंत को सबसे पहले भर्ती कराया गया, वहां उनका इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने बताया कि पंत को सिर पर और घुटने में चोटें आई हैं और इसकी आगे जांच करनी होगी. उन्होंने कहा कि जब उन्हें हमारे अस्पताल लाया गया तब वह पूरी तरह से होश में थे और मैने उनसे बात भी की, वह घर जाकर अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘उनके सिर में चोट लगी है, लेकिन मैने टांके नहीं लगाए. मैंने उन्हें मैक्स अस्पताल ले जाने को कहा जहां प्लास्टिक सर्जन उन्हें देख सके. एक्स रे में पता चला है कि कोई हड्डी नहीं टूटी है. दाहिने घुटने में चोट है और वह कितनी गंभीर है, इसका पता एमआरआई या आगे जांच से चलेगा.’

डॉक्टर के मुताबिक, लिगामेंट की चोट ठीक होने में दो से छह महीने लगते हैं. उन्होंने कहा कि पंत की पीठ पर बड़ा घाव है और सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हुई है, वह आग से जलने की चोट नहीं है. डॉक्टर नागर ने कहा, ‘चोट इसलिए लगी क्योंकि वह कार में आग लगते ही खिड़की तोड़कर बाहर कूद गया. पीठ के बल गिरने से उसकी चमड़ी छिल गई लेकिन वह आग से जलने की चोट नहीं है और गंभीर भी नहीं है.’

Advertisement

क्लिक करें: काश! शिखर धवन की कही बात मान लेते ऋषभ पंत... तो नहीं हो पाता ऐसा हादसा!

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा भी ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर विस्तृत बयान जारी किया. बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा कि ऋषभ पंत को एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, बोर्ड पूरी तरह से परिवार और अस्पताल के संपर्क में है और उसे बेस्ट से बेस्ट इलाज दिलाने की कोशिश चल रही है. 

बीसीसीआई के मुताबिक, ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. ऋषभ पंत स्थिर हैं और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 



दिग्गजों ने जताई ऋषभ पंत के लिए चिंता
25 साल के ऋषभ पंत देश के उभरते हुए क्रिकेटर हैं, उनमें टीम इंडिया का नया लीडर देखा जाता है. ऐसे में क्रिकेट फैन्स से लेकर बड़े-बड़े लोगों तक ने उनके एक्सीडेंट पर चिंता व्यक्त की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विराट कोहली, गौतम गंभीर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग समेत अन्य दिग्गजों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि जाने-माने क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ हुए हादसे से व्यथित हूं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. विराट कोहली ने लिखा कि जल्द ठीक हो जाएं पंत. आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मेरी प्रार्थनाएं तुम्हारे साथ हैं. 

करियर के लिए कितनी बड़ी चिंता है एक्सीडेंट?
25 साल के ऋषभ पंत कुछ दिनों से फॉर्म से बाहर चल रहे थे, वह टीम इंडिया के वनडे और टी-20 फॉर्मेट से हाल ही में प्लेइंग-11 से बाहर किए गए थे, हालांकि टेस्ट टीम में वह बने हुए थे. ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर है, यह अभी मालूम पड़ेगा लेकिन डॉक्टर्स के मुताबिक उन्हें रिकवर होने में करीब 2 से 6 महीने भी लग सकते हैं. 

अगर ऐसा होता है तो ऋषभ पंत को भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, आईपीएल 2023 समेत अन्य कई अहम सीरीज, टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है. अक्टूबर-नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी होना है, ऐसे में ऋषभ पंत की यह चोट टीम इंडिया का संकट भी बढ़ा रही है. ऋषभ पंत के करियर को देखें तो अभी तक भारत के लिए 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement