
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के इस आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मजबूत स्थिति बना ली है. टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 257 रनों मजबूत बढ़त बनाई. पुजारा 50 और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर नाबाद हैं.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और पंत के बीच दूसरी पारी में 50 रनों की साझेदारी हुई है. मगर यहां बता दें कि तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले पंत का भी खेल खत्म होते-होते बच गया. पंत तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर आउट होने से बाल-बाल बच गए.
इस तरह मिला ऋषभ पंत को जीवनदान
दरअसल, तीसरे दिन का आखिरी ओवर स्पिनर जो रूट ने किया. इस ओवर की आखिरी बॉल पर स्ट्राइक पर मौजूद ऋषभ पंत ने कट शॉट लगाना चाहा. मगर बॉल सही तरीके से बैट पर नहीं आई. हालांकि बल्ले के किनारे से लगकर बॉल सीधे विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों में चली गई, मगर यहां बिलिंग्स ने मौका गंवा दिया और कैच नहीं लपक सके. इस तरह तीसरे दिन की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत को जीवनदान मिल गया.
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत इन दिनों शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमाया है. पहली पारी में पंत ने 111 बॉल पर 146 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान पंत ने 4 छक्के और 19 चौके जमाए. पहली पारी में जो रूट ने ही पंत को कैच आउट कराया था.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर बनाई बढ़त
एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने 416 रनों का बड़ा स्कोर बनाने के बाद इंग्लैंड को 284 पर ऑलआउट किया. इस तरह पहली पारी में भारतीय टीम को 132 रनों की बढ़त मिली. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 125 रन और जोड़ लिए हैं ऐसे में कुल बढ़त 257 रनों की हो गई है.