Advertisement

छक्के जड़ने में माहिर हैं ऋषभ पंत, ये रिकॉर्ड्स हैं गवाह

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए. ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए, तो वह टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ पारी का आगाज करने वाले 12वें क्रिकेटर हैं.

India vs England India vs England
तरुण वर्मा
  • नॉटिंघम (इंग्लैंड),
  • 19 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

नॉटिंघम टेस्ट में दिनेश कार्तिक की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किए गए ऋषभ पंत ने अपने डेब्यू मैच में ही धमाका कर दिया है.

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर की दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. आदिल राशिद की गुगली गेंद को पंत ने पहले ही भांप लिया और आगे बढ़कर उसे अंपायर के ऊपर से सीधे बाउंड्री लाइन के पार भेज दिया.

Advertisement

इस तरह उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्के के साथ अपने रनों का खाता खोला. पंत इस धमाकेदार अंदाज में टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

ऋषभ पंत की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत की तरफ से टेस्ट और टी-20 में ही डेब्यू किया है. डेब्यू के दौरान पंत ने अपने करियर की दूसरी या तो तीसरा गेंद पर ही धामकेदार अंदाज में बॉउंड्री लगाकर खाता खोला है.

ऋषभ का धमाका, छक्के से आगाज करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर

ऋषभ पंत  

टी-20 में डेब्यू, विरुद्ध इंग्लैंड बेंगलुरु, 1 फरवरी 2017

पहली गेंद: 1 रन

दूसरी गेंद: 1 रन लेग बाई

तीसरी गेंद: 4 रन  टाइमल मिल्स की गेंद पर

टेस्ट में डेब्यू, विरुद्ध इंग्लैंड नॉटिंघम, 18 अगस्त 2018

पहली गेंद: कोई रन नहीं

दूसरी गेंद: 6 रन  आदिल राशिद की गेंद पर

Advertisement

इससे पहले ऋषभ पंत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए और घरेलू टी-20 मैचों में छक्के जड़ने की औसत को बरकरार रखा है.

फर्स्ट क्लास क्रिकेट - 75 छक्के 1831 गेंदों पर (हर 24 गेंद पर एक छक्का लगाते हैं)

लिस्ट ए - 25 छक्के 736 गेंदों पर (हर 29 गेंद पर एक छक्का लगाते हैं)

टी-20 - 97 छक्के 1084 गेंदों पर (हर 11 गेंद पर एक छक्का लगाते हैं)

कुल -  197 छक्के 3651 गेंदों पर (हर 19 गेंद पर एक छक्का लगाते हैं)

ऋषभ ने हाल ही में इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए खेलते हुए ट्राई सीरीज में 5 मैचों में 52.66 के औसत से 158 रन बनाए, तो वहीं इस बल्लेबाज ने विंडीज के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में 1 टेस्ट में 70.00 के औसत से इतने ही रन, तो इंग्लैंड के खिलाफ चारदिनी मैच में 59.50 के औसत से 119 रन बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement