
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें उत्तराखंड राज्य का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया गया है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ उनकी सोशल मीडिया पर तू-तू मैं-मैं चल रही है. उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत का नाम लिया, जिसके बाद इंस्टाग्राम पर दोनों एक-दूसरे को जवाब दे रहे हैं.
इस बीच हम आपको ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के बारे में बताते हैं जो अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के कारण सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में ईशा नेगी आईपीएल 2022 में भी लगातार ऋषभ पंत को सपोर्ट करने पहुंची थीं और उनकी वीडियो, फोटोज़ काफी वायरल हुए थे.
कौन हैं ईशा नेगी?
ऋषभ पंत की तरह ही ईशा नेगी भी उत्तराखंड से ही आती हैं, वह इंटीरियर डिजाइनर हैं. इसके अलावा वह फैशन डिजाइनिंग भी करती हैं. ईशा नेगी और ऋषभ पंत एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं, इसका वह सोशल मीडिया पर खुला इज़हार भी कर चुके हैं.
ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के बर्थडे पर उन्हें इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल विश किया था, जिसमें उन्हें क्वीन बताया था. जवाब में ईशा नेगी ने भी ऋषभ पंत को आई लव यू विश कहा था. ईशा नेगी सोशल मीडिया क्वीन हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स हैं और उनकी वीडियोज़, फोटोज़ काफी वायरल होते हैं.
आईपीएल में छा गई थीं ईशा नेगी
इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं, इस बार जब मुंबई और आसपास के शहरों में आईपीएल के मैच हुए. तब ईशा नेगी भी दिल्ली कैपिटल्स के हर मैच में पहुंची थीं, वह ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत के साथ भी नज़र आई थीं.
ईशा नेगी की तस्वीरें, मैच के दौरान रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें ऋषभ पंत का लकी चार्म भी बताया गया था.