Advertisement

Rishabh Pant Ravi Shastri: जीत के बाद ऋषभ पंत ने रवि शास्त्री को थमाई शैम्पेन बॉटल, लोगों ने लिए मजे, Video

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने नाबाद शतक लगाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई. तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी...

Rishabh Pant Give Champagne to Ravi Shastri (Twitter) Rishabh Pant Give Champagne to Ravi Shastri (Twitter)
aajtak.in
  • मैनचेस्टर,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST
  • इंडिया ने इंग्लैंड को उसी के घर में हराया
  • तीन मैचों की वनडे की सीरीज 2-1 से जीती

Rishabh Pant Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय पूरी तरह से जश्न में डूबी हुई है. उसने इंग्लैंड को उसी के घर में टी20 के बाद वनडे मैचों की सीरीज में शिकस्त दी है. रविवार को खेले गए सीरीज के आखिरी यानी तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की.

इस जीत के हीरो ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेली. जीत के बाद टीम इंडिया ने शैम्पेन उड़ाते हुए जमकर जश्न मनाया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपने कप्तान रोहित शर्मा को पूरी तरह शैम्पेन से सराबोर कर दिया. इसी बीच एक अलग ही वाकया देखने को मिला.

Advertisement

ऋषभ पंत और रवि शास्त्री का वीडियो वायरल

इसी जश्न के बीच में ऋषभ पंत ने एक शैम्पेन की बोतल उठाई और मैदान में ही खड़े पूर्व कोच रवि शास्त्री की ओर बढ़े चले गए. पास जाकर पंत ने रवि शास्त्री से गले मिलकर उन्हें शैम्पेन की बोतल थमा दी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिस पर फैन्स मजे लेते हुए तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

फैन्स ने इस तरह लिए मजे

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'अब अगली बार से कमेंट्री बॉक्स में सबसे ज्यादा रवि शास्त्री ही ऋषभ पंत की तारीफ करेंगे.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पार्टी शुरू हो गई. रवि शास्त्री सर को जो चाहिए था, वो उनको मिल गया.' एक-दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- इसे गुरु दक्षिणा समझ लो.

Advertisement

पंत और पंड्या ने कप्तान रोहित को शैम्पेन से 'नहलाया'

मैच जीतने के बाद जब ट्रॉफी उठाने की बारी आई, तो जश्न में डूबे भारतीय प्लेयर्स ने कप्तान रोहित शर्मा को शैम्पेन से स्नान करा दिया. पोडियम पर तीसरे वनडे के हीरो ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने जमकर मस्ती की.

पंत और पंड्या दोनों ने कप्तान रोहित पर जमकर शैम्पेन उड़ाई. इस मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली भी पीछे नहीं रहे. वो भी एक बड़ी बोतल उठाकर लाए और जमकर शैम्पेन उड़ाने लगे. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस शैम्पेन उड़ाने की शुरुआत सबसे पहले ओपनर शिखर धवन और मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव ने की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement