Advertisement

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत को एयर एम्बुलेंस से ले जाएंगे मुंबई... बीसीसीआई ने बताया किस बड़े अस्पताल में होगा इलाज

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत को बेहतर इलाज और सर्जरी के लिए जल्द ही देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. पंत को एयर एम्बुलेंस के जरिए मुंबई लाया जाएगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी किए बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है.

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. (Getty) भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

Rishabh Pant Health Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि अब पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए पंत को एयर एम्बुलेंस के जरिए देहरादून से मुंबई लाया जाएगा.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी किए बयान में कहा है कि ऋषभ पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. अब पंत को मुंबई शिफ्ट करने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया है कि ऋषभ पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है सर्जरी

इस अस्पताल में ऋषभ पंत बीसीसीआई से सूचीबद्ध प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ परदीवाला की देखरेख में रहेंगे. ऋषभ पंत के लिगमेंट का इलाज और सर्जरी होनी है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम भी ऋषभ पंत पर निगरानी रखे हुए हैं. बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत को जल्द ठीक करने और उनके रिकवरी के लिए जो भी जरूरी होगा, वह किया जाएगा.

यदि बीसीसीआई की मेडिकल टीम और डॉक्टर्स ने सलाह दी तो ऋषभ पंत की सर्जरी इंग्लैंड या अमेरिका में भी हो सकती है. इस बात की जानकारी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से दी. बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, 'यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है और जरूरत पड़ी, तो यह इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है.'

Advertisement

रूड़की के पास हुआ था ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जाने के लिए कहा था. मगर इससे पहले ही वह क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था.

इसके बाद ऋषभ पंत वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे. इसी दौरान 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई. ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

कहां-कहां चोट आई ऋषभ पंत को?

घटना के बाद कुछ लोगों ने ऋषभ पंत को रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. फिर यहां से पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. तब से उनका वहीं इलाज चल रहा है. पंत को सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में चोट आई है. पंत की कुछ सर्जरी भी हुई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement