Advertisement

Rishabh Pant: ‘हैलो, पंत कब खेल पाएंगे...?’ ऋषभ के लिए BCCI दफ्तर में लगातार आ रहे फोन, फैन्स का लगा तांता

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद फैन्स काफी चिंतित हैं. कार एक्सीडेंट में ऋषभ को गंभीर चोटें लगी हैं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फैन्स मुंबई स्थित बीसीसीआई दफ्तर में लगातार ऋषभ का अपडेट मांग रहे हैं.

Rishabh Pant (File Pic) Rishabh Pant (File Pic)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार को उत्तराखंड में कार एक्सीडेंट हुआ. दिल्ली से रूड़की जाते हुए ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद उसमें आग लग गई थी. ऋषभ पंत को इस घटना में भारी चोट लगी है, वह अस्पताल में भर्ती हैं. टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का इस तरह गंभीर रूप से घायल होना हर क्रिकेट फैन के लिए चिंता की खबर है. 

Advertisement

फैन्स बीते दिन से ही सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे हैं, इतना ही नहीं मुंबई में स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के दफ्तर पर भी फैन्स का तांता लगा है और हर कोई ऋषभ पंत से जुड़ा अपडेट जानना चाहता है. 

क्लिक करें: ऋषभ पंत का दिल्ली में होगा इलाज? जरूरी हुआ तो देहरादून से किया जा सकता है एयर लिफ्ट

अंग्रेज़ी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, बीसीसीआई के दफ्तर में लगातार फैन्स के फोन देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रहे है. यहां फैन्स जानना चाहते हैं कि ऋषभ पंत की तबीयत कैसी है, बीसीसीआई ऑफिस के बाहर भी लोग मौजूद हैं. यहां लोगों का एक ही सवाल है कि ऋषभ पंत कबतक ठीक होंगे, क्या वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में खेल पाएंगे. 

Advertisement

कुछ फैन्स बीसीसीआई दफ्तर से ऋषभ पंत का हेल्थ अपडेट मांग रहे हैं, तो वहीं कुछ अस्पताल का नाम पूछ रहे हैं ताकि वह खुद ऋषभ पंत से जाकर मिल सकें. बता दें कि ऋषभ पंत का एक्सीडेंट काफी बुरा हुआ था, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. 

क्लिक करें: ऋषभ पंत को मौत के मुंह से बचाने वाले ड्राइवर-कंडक्टर को मिला ये इनाम, बताई पूरी घटना 

ऋषभ पंत को दिया जा रहा है बेहतर इलाज
ऋषभ पंत को पहले एक्सीडेंट वाली जगह के पास ही स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. अब उन्हें बेहतर इलाज और सुविधाओं के लिए दिल्ली एयरलिफ्ट किया जा सकता है. ऋषभ पंत का परिवार उनके साथ है, साथ ही उत्तराखंड सरकार और बीसीसीआई भी हर तरह की ज़रूरत पर नज़र बनाए हुए हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ऋषभ पंत के परिवार से फोन पर बात की थी और स्टार क्रिकेटर का हालचाल जाना था. बीसीसीआई द्वारा ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई थी. 25 साल के ऋषभ पंत हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेकर लौटे थे, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में नहीं चुना गया था. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement