Advertisement

Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत होंगे मुंबई शिफ्ट, इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है उनकी सर्जरी

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. उन्हें अब इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. खबर के मुताबिक, ऋषभ पंत को आज (4 जनवरी) ही मुंबई रेफर किया जाएगा.

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. (Getty) भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत. (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

Rishabh Pant Health Update: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. उन्हें अब इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, 'ऋषभ पंत को बेहतर इलाज और लिगमेंट समस्या के कारण देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जा रहा है. पंत बीसीसीआई के ऑर्थोपीडिक डॉक्टर डॉ दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में रहेंगे. यदि सर्जरी की सलाह दी जाती है और जरूरत पड़ी, तो यह इंग्लैंड या अमेरिका में हो सकती है.'

Advertisement

ऋषभ पंत खुद कार चलाकर अपने घर रूड़की जा रहे थे

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जाने के लिए कहा था. मगर इससे पहले ही वह क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था.

इसके बाद ऋषभ पंत वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे. इसी दौरान 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई. ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

Advertisement

कहां-कहां चोट आई ऋषभ पंत को?

घटना के बाद कुछ लोगों ने ऋषभ पंत को रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. फिर यहां से पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. तब से उनका वहीं इलाज चल रहा है. पंत को सिर, पीठ, पैर, घुटने और टखने में चोट आई है. पंत की कुछ सर्जरी भी हुई हैं.

इलाज बीसीसीआई के डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा

हालांकि बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है. उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी. यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement