Advertisement

Rishabh Pant, T20 World Cup Squad: ऋषभ पंत खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? जानिए कब होगा भारतीय टीम का ऐलान

IPL 2024 के रोमांचक मुकाबलों के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को लेकर बड़ी खबर आ रही है. टूर्नामेंट के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है. पंत IPL में विकेटकीपिंग में भी कमाल कर रहे हैं तो बैटिंग में भी वो लय में लौटते नजर आ रहे हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान पंत ने लगातार दो फिफ्टी लगाई हैं.

ऋषभ पंत और रोहित शर्मा. (File Photo) ऋषभ पंत और रोहित शर्मा. (File Photo)
नितिन कुमार श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

Rishabh Pant, T20 World Cup Squad: इस समय क्रिकेट फैन्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रोमांचक मुकाबलों का मजा ले रहे हैं. मगर इसी बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टूर्नामेंट के लिए जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान होने वाला है, जिसमें स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी जगह मिल सकती है.

Advertisement

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 की रात को ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. इसके बाद वो लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. मगर अब उन्होंने आईपीएल से वापसी की और धांसू अंदाज में रन बनाए हैं.

पंत समेत कई खिलाड़ियों पर पैनी नजर

मगर इसी बीच आजतक को जानकारी मिली है कि टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए ऋषभ पंत को भी टीम में सेलेक्ट किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो पंत के अलावा कई खिलाड़ियों पर बीसीसीआई सेलेक्टर्स की पैनी नजर है.

पंत IPL में विकेटकीपिंग में भी कमाल कर रहे हैं तो बैटिंग में भी वो लय में लौटते नजर आ रहे हैं. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कप्‍तान पंत ने लगातार दो फिफ्टी लगाई हैं.

इस महीने की आखिरी तारीख को होगी बैठक

सूत्रों ने बताया कि ऋषभ पंत अपनी फॉर्म दिखा रहे हैं और आगे देखेंगे कि वो कितने फिट रहते हैं, मगर फिलहाल वो ठीक नजर आ रहे हैं. टी20 वर्ल्‍ड कप को ध्‍यान में रखते हुए कई प्‍लेयर्स पर चयनकर्ताओं की पैनी नजर है, जिसमें से पंत भी एक हैं. बता दें कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप जून में अमेरिका और वेस्‍टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा.

Advertisement

टी20 वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम की कप्‍तानी रोहित शर्मा ही करेंगे. टूर्नामेंट के लिए इस महीने के आखिर में भारतीय टीम का ऐलान होगा. सूत्रों के मुताबिक, इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल या फिर मई के पहले दिन चयनकर्ताओं की मीटिंग हो सकती है. उसके बाद वर्ल्‍ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement