Advertisement

ऋषभ पंत इस साल IPL में ही नहीं पूरे टी-20 क्रिकेट में भी हैं टॉप पर

ऋषभ पंत ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बना लिये हैं और ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है.

ऋषभ पंत ऋषभ पंत
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

ऋषभ पंत ने गुरुवार को आईपीएल में अपना पहला शतक जमाया और इसके साथ ही उन्होंने लीग में अपने हजार रन भी पूरे कर लिये. उन्होंने फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल के11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 128 रनों की पारी खेली.

यह ऋषभ पंत का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ इसी मैदान पर 97 रनों की पारी खेली थी. 20 साल के ऋषभ पंत ने आईपीएल करियर में अब तक 35 मैच खेलकर 33.90 की औसत से 1085 रन बनाए हैं.

Advertisement

IPL में ऐसा पहली बार, तीन बल्लेबाजों की पारियों से बना खास रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में एक शतक और तीन अर्धशतकों की मदद से 521 रन बना लिये हैं और ऑरेंज कैप भी हासिल कर ली है. मौजूदा आईपीएल में उनकी औसत 52.10 है और स्ट्राइक रेट 179.65 का रहा है.

ओवरऑल टी-20 क्रिकेट की बात करें, तो ऋषभ पंत इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में सबसे ऊपर बरकरार हैं. 2018 में अब तक उन्होंने 23 पारियों में 45.80 की औसत से 962 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. डार्सी शॉर्ट फिलहाल 830 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं. शॉर्ट भी इन दिनों आईपीएल (राजस्थान रॉयल्स) खेल रहे हैं.

2018 टी-20 में अब तक टॉप-4

Advertisement

1. ऋषभ पंत ( टीमें- दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स, भारत)- 962 रन, 23 पारियां

2. डार्सी शॉर्ट ( टीमें- ऑस्ट्रेलिया, होबार्ट हरिकेन, राजस्थान रॉयल्स)- 830 रन 20 पारियां

3. शेन वॉटसन ( टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सिडनी थंडर)- 792 रन, 26 पारियां

4. सुरेश रैना (टीमें- चेन्नई सुपर किंग्स, भारत, उत्तर प्रदेश)- 767 रन, 26 पारियां

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement