Advertisement

Rishabh Pant: टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन, ऋषभ पंत को ODI विश्व कप से भी होना पड़ सकता है बाहर

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत फिलहाल मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में एडमिट हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत को मैदान पर वापसी करने के लिए न्यूनतम 8-9 महीने लगेंगे. ऐसे में उनके वनडे वर्ल्ड कप 2023 से भी बाहर रहने की उम्मीद है.

ऋषभ पंत ऋषभ पंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:37 PM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर को कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पंत के साथ ये हादसा रूड़की जाने के दौरान हुआ था. ऋषभ पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था. फिर उन्हें मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. ऋषभ पंत की मैदान पर कब वापसी होगी, ये फिलहाल पूरी तरह क्लियर नहीं है.

Advertisement

पंत के वर्ल्ड कप से बाहर होनी की संभावना

वैसे कोकिला बेन हॉस्पिटेल से जो खबरें आ रही हैं वो भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए कतई अच्छी नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत को मैदान पर वापसी करने के लिए न्यूनतम 8-9 महीने की आवश्यकता होगी क्योंकि उनके घुटने और टखने के लिगामेंट टियर की डबल सर्जरी होने की उम्मीद है. इसका मतलब है कि ऋषभ पंत न केवल आईपीएल 2023 से बाहर रहेंगे, बल्कि सितंबर में होने वाले एशिया कप के अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2023 को भी मिस करेंगे.

डॉ. दिनशॉ पर्दीवाला (कोकिलाबेन अस्पताल में स्पोर्ट्स ऑर्थोपेडिक्स के निदेशक) के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने ऋषभ पंत की जांच की. इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक सूजन कम नहीं होती तब तक कोई एमआरआई या सर्जरी नहीं की जा सकती. पंत को गंभीर लिगामेंट टियर है और उन्हें पूरी तरह से सामान्य दिनचर्या में वापस आने के लिए कम से कम 8-9 महीने लगेंगे.

Advertisement

ऋषभ पंत को है लिगामेंट टियर

बीसीसीआई की मेडिकल टीम के एक करीबी सूत्र ने कहा, 'इस स्तर पर लिगामेंट टियर की सीमा ज्ञात नहीं है. अगले 3-4 दिनों में ही साफ तस्वीर सामने आ सकती है, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों का मानना ​​है कि पंत का लिगामेंट टियर गंभीर प्रकृति का है. एक विकेटकीपर को जिस तरह के काम के बोझ से गुजरना पड़ता है, उससे हमें लगता है कि पंत साल के आखिर में ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.'

क्या पंत संजरी के लिए लंदन जाएंगे?

आईपीएल कमिश्नर अरुण धूमल ने कहा था, 'हम हर संभव तरीके से उनकी देखभाल करेंगे. लेकिन इस समय उनकी चोट को लेकर किसी भी तरह की टिप्पणी करना कोरी अटकलबाजी होगी. डॉक्टरों को उनकी पूरी प्रक्रिया और अवलोकन करने दें. बीसीसीआई ने बुधवार को पंत को एयरलिफ्ट कर मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई तय करेगी कि पंत का ऑपरेशन भारत में ही कराना होगा या सर्जरी के लिए लंदन ले जाया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement