
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम के उप-कप्तान बने ऋषभ पंत अब आराम फरमा रहे हैं. तीसरे और आखिरी टी-20 से पहले ऋषभ पंत को ब्रेक मिल गया था और वह बायो-बबल से बाहर निकलकर अपने घर पहुंच गए थे. अब ऋषभ पंत ने अपनी छुट्टियों का आनंद लेना शुरू कर दिया है.
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर घर से तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह स्नकूर खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. ऋषभ पंत ने इसी के साथ कुछ वीडियोज़ भी साझा की हैं. पंत के इन पोस्ट पर फैन्स कमेंट कर रहे हैं कि नया पंकज आडवाणी आ गया है.
आपको बता दें कि ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी आराम दिया गया है. पिछले एक-दो साल में ऋषभ पंत उन खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं, जो अधिकतर दौरों, मैच में शामिल हुए हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें बायोबबल से कुछ ब्रेक दिया है.
ऋषभ पंत के अलावा विराट कोहली को भी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरे टी-20 और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से ब्रेक दिया गया था. हालांकि, ऋषभ श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में वापसी करेंगे.
ऋषभ पंत हाल ही में इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी को बर्थडे विश किया था. ऋषभ ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ईशा को बधाई दी और उन्हें क्वीन बताया. जवाब में ईशा नेगी ने भी आई लव यू का रिएक्शन दिया.
टी-20 सीरीज़ के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान.