Advertisement

Rishabh Pant Ind Vs Sa: किस्मत ने ऋषभ पंत को दिया ‘धोखा’, ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने!

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई पांच मैच टी-20 सीरीज़ में ऋषभ पंत ने कप्तानी की. बतौर कप्तान उन्होंने हर मैच में टॉस गंवा दिया, ऐसा पहली बार हुआ है जब पांच मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ में किसी कप्तान ने सभी टॉस गंवा दिए हों.

Rishabh Pant (@BCCI) Rishabh Pant (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST
  • टीम इंडिया ने लगातार पांच टॉस गंवाए
  • कप्तान ऋषभ पंत के नाम अनचाहा रिकॉर्ड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को टी-20 सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच खेला गया. बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने एक बार फिर टॉस हारा और पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी. ये पूरी सीरीज़ का हाल रहा है, यानी टीम इंडिया ने हर मैच में टॉस हारा है. 

कप्तान ऋषभ पंत इसी के साथ पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने पांच टी-20 मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ में अपने सभी टॉस गंवा दिए हों. ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी का डेब्यू भी इसी सीरीज़ के साथ किया था और किस्मत के मामले में उनकी शुरुआत बेहतर नहीं रही है. 

Advertisement

अभी तक ऐसा 19 सीरीज़ में हो चुका है, जब किसी कप्तान ने पांच या उससे अधिक मैच की द्विपक्षीय सीरीज़ में 4 बार टॉस हारा हो. इनमें 10 बार पुरुष टी-20 में और 9 बार महिला टी-20 में ऐसा हुआ है, लेकिन किसी ने पांच मैच की सीरीज़ में सभी पांचों टॉस गंवा दिए हों, ऐसा पहली बार ही हुआ है. 

इस सीरीज़ में खास बात ये भी रही कि ऋषभ पंत ने सभी टॉस हारे, टीम इंडिया ने सभी में पहले बल्लेबाजी की. और किसी भी मैच में टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई भी बदलाव नहीं किया. 

भारत-साउथ अफ्रीका टी-20 सीरीज़
•    पहला टी-20:
भारत ने टॉस और मैच गंवाया
•    दूसरा टी-20: भारत ने टॉस और मैच गंवाया
•    तीसरा टी-20: भारत ने टॉस गंवाया, लेकिन मैच जीता
•    चौथा टी-20: भारत ने टॉस गंवाया, लेकिन मैच जीता
•    पांचवां टी-20: भारत ने टॉस गंवाया, मैच रद्द हुआ

Advertisement

पांच मैच की यह टी-20 सीरीज़ 2-2 के ड्रॉ पर रुकी है, बेंगलुरु में हुआ आखिरी मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हुआ और रद्द कर दिया गया. कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया की यह पहली सीरीज़ थी, ऐसे में उन्हें पहली सीरीज़ जीत या हार का स्वाद नहीं चखना पड़ा. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement