
Rishabh Pant IND vs WI T20 Match: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में जमकर बल्ला चला है. यही वजह भी है कि अब उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, पंत ने इस कैलेंडर ईयर में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं.
पंत ने इस साल अब तक 24 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें करीब 45 की औसत से उन्होंने 1002 रन बनाए हैं. इस दौरान पंत ने भारतीयों में सबसे ज्यादा 3 शतक भी लगाए हैं. जैसे ही ऋषभ पंत ने 12वां रन बनाया, वह इस साल तीनों फॉर्मेट में मिलाकर इस साल 1000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने.
ऋषभ पंत हालांकि पहले टी-20 मैच में कोई बड़ा कमाल नहीं कर सके और उन्होंने सिर्फ 14 रनों की पारी खेली.
इंडिया-विंडीज के बीच टी20 मैच
बता दें कि ऋषभ पंत इस समय टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर हैं. यहां भारतीय टीम को विंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच 29 जुलाई को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में ही खेला गया. हाल ही में शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को उसी के घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. इस सीरीज में पंत को आराम दिया गया था.
कोहली इस साल 500 रन भी पूरे नहीं कर सके
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ढाई साल से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगा सके हैं. अब वह बड़े स्कोर के लिए भी जूझ रहे हैं. कोहली ने इस साल अब तक अपने 500 रन भी पूरे नहीं किए हैं. जबकि पंत के बाद दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्होंने 866 रन बनाए हैं.
इस साल अब तक सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय (28 जुलाई तक)
ऋषभ पंत - 24 मैच - 1002 रन
श्रेयस अय्यर - 21 मैच - 866 रन
सूर्यकुमार यादव - 18 मैच - 509 रन
रवींद्र जडेजा - 11 मैच - 487 रन
विराट कोहली - 16 मैच - 476 रन