
Rishabh Pant, Ind Vs Wi 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए. जब टीम इंडिया की बॉलिंग चल रही थी, उस वक्त विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत ने स्टम्प माइक पर कुछ ऐसा कहा कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
ऋषभ पंत ने अंपायर वीरेंद्र शर्मा के एक फैसले पर सवाल खड़े किए और कहा कि बॉल बैट के नीचे से गई है, ये वाइड कैसे हो सकती है. ऋषभ पंत का ये बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया. पंत लगातार स्टम्प माइक पर कुछ ना कुछ कहते रहते हैं जो मज़ेदार होता है.
दरअसल, जब युजवेंद्र चहल जब पारी का चौथा ओवर कर रहे थे उसकी पांचवीं बॉल पर ब्रैंडन किंग बॉल कट करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन बॉल हल्की से बाहर थी, तो अंपायर ने उसे वाइड करार दिया. इसी बीच ऋषभ पंत ने बोल पड़े कि ये तो बल्ले के नीचे से ही निकली है.
ऋषभ पंत की इस कमेंट्री को मुंबई इंडियंस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी साझा किया, जिसके बाद फैन्स के मज़ेदार रिएक्शन आए. लोगों ने लिखा कि ये गली क्रिकेट वाला बंदा है, इसे नहीं रोक सकते. तो कुछ लोगों ने लिखा कि ऋषभ पंत तो प्रोपर एंटरटेनर हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत के लिए ये मैच काफी बेहतरीन गया है, बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने शानदार फिफ्टी जड़ी और टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. ऋषभ पंत ने सिर्फ 28 बॉल में 52 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जड़ा. ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर 70 से ज्यादा रन जोड़े थे.