Advertisement

Rishabh Pant Road Accident: कप्तान पंत का एक्सीडेंट... अनिश्चितताओं के भंवर में फंसी दिल्ली कैपिटल्स, कौन संभालेगा कमान?

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद ऋषभ पंत के अगले कुछ महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की उम्मीद है. अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हुए तो दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबत काफी बढ़ जाएगी क्योंकि वह फिलहाल टीम के कप्तान हैं. दिल्ली की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कप्तानी करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

ऋषभ पंत ऋषभ पंत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार (30 दिसंबर) को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. 25 साल के पंत की मर्सिडीज कार उत्तराखंड में एक डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद मर्सिडीज कार में आग लग गई. ऋषभ पंत किसी तरह कार से बाहर निकल पाए. खौफनाक हादसे के बाद ऋषभ पंत देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट हैं और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Advertisement

कौन होगा दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान

इस हादसे के बाद पंत के 3-6 महीने तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है. ऐसे में पंत ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल जैसे इवेंट्स से बाहर रहने की संभावना है. अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2023 से बाहर हुए तो दिल्ली कैपिटल्स की मुसीबत काफी बढ़ जाएगी क्योंकि पंत फिलहाल इस टीम के कप्तान हैं. पंत के बाहर होने की स्थिति में टीम को पहले कप्तान खोजना होगा. दिल्ली की टीम के पास कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो कप्तानी करने के लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में...

क्लिक करें- ऋषभ पंत पर बनेगा ओवर स्पीडिंग का केस? DGP ने दिए एक्सीडेंट के बड़े अपडेट्स

डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को आईपीएल में पहले भी कप्तानी का अनुभव रहा है. वॉर्नर के नेतृत्व में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल खिताब जीता था. वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में होने के संकेत दिए थे. फैन्स को हैरानी नहीं होनी चाहिए अगर पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिखें.

Advertisement

पृथ्वी शॉ: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने के लिए एक और योग्य विकल्प हैं. पृथ्वी शॉ को कप्तानी का भी अनुभव हैं. पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम साल 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. 23 साल के पृथ्वी घरेलू क्रिकेट में भी मुंबई की कप्तानी कर चुके हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स इस युवा खिलाड़ी पर भी भरोसा कर सकती है.

मिचेल मार्श: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था. मिचेल मार्श को कप्तानी का अनुभव है और वह साल 2010 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर चुके हैं. उस साल मार्श ने अपनी टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था. पंत के ना खेलने की स्थिति में मार्श आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी के एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

क्लिक करें- नींद नहीं, इस वजह से हुआ कार एक्सीडेंट! ऋषभ पंत ने बताया

बीसीसीआई ने पंत की इंजरी को लेकर अपडेट जारी किया था. उसके मुताबिक इस क्रिकेटर के माथे पर दो कट के निशान हैं और उनके घुटने में चोट लगी है. साथ ही ऋषभ पंत के अंगूठे, एड़ी, कलाई और पीठ पर चोट आई है. लिगामेंट की चोट को ठीक होने में तीन-छह महीने लग जाते हैं. ऐसे में ऋषभ पंत कबतक वापसी करेंगे इसका सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है. पंत के सिर और रीढ़ की एमआरआई स्कैन भी हुई है जिसकी रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स की मौजूदा टीम: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मुकेश कुमार, रिली रोसो, मनीष पांडे, पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्किया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement