
Rishabh Pant hopes to be fully match-fit in next few months: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उम्मीद है कि वह अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान वापसी करेंगे. पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सीजन में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी.
ऋषभ पंत पिछले साल सड़क हादसे में चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह 2023 में नहीं खेल पाए. वह प्रशंसकों के प्यार और स्नेह से अभिभूत हैं, जिससे उन्हें उम्मीद से जल्दी फिट होने में मदद मिली,
दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो जारी किया है जिसमें पंत ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ महीनों की तुलना में मैं अब काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं, मैं अब भी शत प्रतिशत फिटनेस हासिल करने की राह पर हूं. लेकिन उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में मैं पूरी तरह से फिट हो जाऊंगा.’
ऋषभ पंत के सड़क दुर्घटना में चोटिल होने के बाद प्रशंसकों ने उनके प्रति जो प्यार और स्नेह दिखाया वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज के दिल को छू गया जिसका अहसास उन्हें पहली बार हुआ.
उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में शानदार अहसास है क्योंकि जब हम क्रिकेट खेलते हैं तो ऐसा लगता है कि कोई हमसे प्यार नहीं करता क्योंकि कई चीजों का दबाव रहता है. लेकिन वास्तव में यह काफी मुश्किल समय था और मुझे पता चला कि लोग हमें प्यार करते हैं. वे हमारा सम्मान करते हैं और मेरे चोटिल होने के बाद वे भी चिंतित थे.यह दिल को छूने वाला था और मेरे लिए यह काफी मायने रखता है.’
उन्होंने कहा, ‘जब आप बुरे दौर से गुजर रहे होते हैं या आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो यह केवल शारीरिक ही नहीं मानसिक लड़ाई भी होती है और अगर आपके प्रशंसक आपके प्रति प्यार और स्नेह दिखाते हैं तो यह काफी मायने रखता है और इससे वास्तव में चोट से उबरने में मदद मिली.’