
Ind Vs Sa, 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया की बैटिंग पूरी तरह लड़खड़ा गई. विराट कोहली और शिखर धवन की पारी को छोड़ दें तो किसी अन्य बल्लेबाज ने कोई कमाल नहीं किया. मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी संभाल रहे ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर भी दोनों एक साथ बल्लेबाजी करने आए, लेकिन दोनों बुरी तरह फेल रहे.
श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी में 17 रन बनाए और इतनी ही बॉल खेलीं. वहीं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत सिर्फ 16 रन ही बना पाए. अपनी पारी के दौरान दोनों के बीच का तालमेल भी फिट नहीं बैठ रहा था, कुछ मौके ऐसे आए जहां दोनों को रन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले दोनों ही सुर्खियों में बने हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाने का फैसला किया, तो श्रेयस अय्यर ने टीम का साथ छोड़ दिया. अब श्रेयस अय्यर किसी ऐसी टीम की तलाश में हैं, जो उन्हें लीडरशिप रोल दे सके.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम पूरी तरह से फेल नज़र आई. कप्तान केएल राहुल कोई बड़ा स्कोर नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए. टीम में वापसी कर रहे शिखर धवन शानदार रंग में दिखे, गब्बर ने 79 रन बनाए. तो वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 51 रनों की पारी खेली.
अपना पहला वनडे मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर भी कोई कमाल नहीं कर सके. वेंकटेश अय्यर 7 बॉल पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हुए. अगर बॉलिंग की बात करें तो टीम इंडिया की गेंदबाजी भी पहले मुकाबले में फेल साबित हुई, इसी वजह से साउथ अफ्रीका ने 297 का बड़ा स्कोर खड़ा किया और दो बल्लेबाज शतक जड़ने में कामयाब रहे.