
Rishabh Pant Song: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर वनडे में ऋषभ पंत ने अपनी आतिशी पारी के बदौलत टीम इंडिया को 5 विकेट से जीत दिलाई. एक तरफ ऋषभ पंत अपनी ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल रहे थे, तो वहीं दूसरी ओर स्टेडियम में भी फैन्स ने फटाफट उन पर गाना भी बना दिया.
स्टेडियम में फैन्स ढोल और नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. उन्होंने इंग्लिश में ही गाना शुरू कर दिया. इंग्लिश गाने को देसी ढोल-नगाड़ों के साथ जो सुर-ताल में गाया उसके बाकी लोग भी दीवाने हो गए. यह गाना भारत आर्मी के सदस्यों ने गाया.
फैन्स ने बनाया 'ऋषभ भाई' गाना
वीडियो को भी भारत आर्मी ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें सभी फैन्स गाने के जरिए कहते सुनाई दे रहे हैं, 'हमें मिल गया है ऋषभ पंत, हमें मिल गया है ऋषभ भाई.' इस गाने में कई बार फैन्स को ऋषभ भाई, ऋषभ भाई, ऋषभ भाई कहते सुना गया.
पंत ने इस तरह टीम इंडिया को मैच जिताया
बता दें कि 260 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 38 रन पर तीन और 72 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया था. ऐसे में चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए ऋषभ पंत ने एक तरफ मोर्चा संभाले रखा और हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 133 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को जीत दिलाई. पंत ने 113 बॉल पर नाबाद 125 रनों की पारी खेली.
पंत ने अपनी पारी में 2 छक्के और 16 चौके जमाए. टीम इंडिया को आखिर में जीत के लिए 54 बॉल पर 24 रनों की जरूरत थी. उस समय 42वां ओवर लेकर आए डेविड बिली की ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ धुलाई कर दी. पंत ने इसी ओवर में लगातार 5 चौके जड़ दिए.
इसके बाद एक सिंगल लेकर ओवर में कुल 21 रन बनाए मैच लगभग यहीं खत्म कर दिया. फिर 43वां ओवर जो रूट लेकर आए, जिसकी पहली बॉल पर चौका लगाकर पंत ने यह मैच अपने नाम कर लिया.