Advertisement

IND VS NZ, Rishabh Pant: ऋषभ पंत की फॉर्म ने बढ़ाई टेंशन? पूर्व क्रिकेटर बोले- 2 साल से खेल रहे, उन्हें भी मिले आराम

टी-20 फॉर्मेट में बुरे प्रदर्शन के बाद ऋषभ पंत की टी-20 टीम में जगह को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. ऐसे में पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा पंत के समर्थन में उतर आए हैं.

Rishabh Pant (PTI) Rishabh Pant (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST
  • पंत के समर्थन में उतरे रॉबिन उथप्पा
  • टी20 फॉर्मेट में पंत का लगातार बुरा प्रदर्शन
  • उथप्पा ने कहा पंत को क्रिकेट से आराम की जरूरत

Rishabh Pant: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में भले ही 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया हो लेकिन कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर अभी भी सवाल उठ रहे हैं. टी-20 विश्व कप में बुरी हार के बाद टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था.

अपने आक्रामक रवैये के लिए मशहूर ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में 3 पारियों में 33 रन ही बना पाए थे. इनमें से 2 पारियों में ऋषभ पंत नाबाद रहे थे.

Advertisement

इसके बाद पंत के रवैये और खेल को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं. रॉबिन उथप्पा ने ऋषभ पंत का समर्थन करते हुए कहा कि लगातार क्रिकेट खेलना और बायो बबल में रहने से किसी भी खिलाड़ी के खेल में असर पड़ता है. पंत को अभी क्रिकेट से थोड़े आराम की जरुरत है. 

रॉबिन उथप्पा ने पंत का समर्थन करते हुए कहा, "पंत लगातार भारतीय टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं और हर फॉर्मेट में टीम के लिए मैदान में उतर रहे हैं. ऐसे में बायो बबल के इस दौर में लगातार खेलते रहने से इन सभी बातों का असर भी आपके खेल में पड़ता है. पंत एक शानदार खिलाड़ी हैं और क्रिकेट से थोड़े आराम उन्हें बेहतर वापसी के लिए जरूर प्रेरित करेगा."

इससे पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने पंत के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वो इसी तरह से फेल होते रहे तो वो जल्द टीम से बाहर हो जाएंगे. 

Advertisement

ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज से आराम दिया गया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट कानपुर में 25 नवंबर से खेला जाएगा और ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं. पंत ने टी-20 विश्व कप की 3 पारियों में 78 रन बनाए थे. पंत ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 35 पारियों में 623 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ 2 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement