
टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और अब हर कोई इस महाटूर्नामेंट में होने वाली भारत की रणनीति पर बात कर रहा है. एक सबसे बड़ा चिंता का विषय विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन है, जो टी-20 फॉर्मेट में काबिल-ए-तारीफ नहीं रहा है. ऐसे में क्या ऋषभ पंत की टी-20 वर्ल्डकप टीम में जगह बनती है या नहीं, यह भी बहस का विषय रहा.
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक नया फॉर्मूला बताया है, उनका कहना है कि ऋषभ पंत से टी-20 फॉर्मेट में ओपनिंग करवाई जा सकती है और खुद रोहित शर्मा नंबर-4 पर आ सकते हैं.
वसीम जाफर ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि टी-20 में ऋषभ पंत के लिए ओपनिंग करना ही सबसे बेस्ट च्वाइस है. क्योंकि रोहित शर्मा नंबर-4 पर बैटिंग कर सकते हैं. 2013 में एमएस धोनी ने रोहित को ओपनर बनाकर इतिहास रच दिया था. अब यही काम रोहित को करना होगा. केएल, पंत, कोहली, रोहित, सूर्या ही मेरे टॉप-5 होंगे.’
आपको बता दें कि ऋषभ पंत का टी-20 में प्रदर्शन अभी तक बेहतर नहीं रहा है, वह नंबर-4 या नंबर-5 पर बैटिंग करने आते हैं लेकिन कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. अभी तक उन्होंने 58 टी-20 मैच में सिर्फ 934 रन बनाए हैं. एक तरफ टेस्ट में वह सुपरहिट हैं, लेकिन टी-20 में फ्लॉप साबित हुए हैं. क्योंकि वर्ल्डकप की टीम में दिनेश कार्तिक भी हैं, ऐसे में ऋषभ पंत प्लेइंग-11 में जगह बना पाते हैं या नहीं इस बात पर भी अभी संशय ही है.
टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.