Advertisement

Rishabh Pant Wicket, Ind Vs Sa: फिर वही लापरवाही! पहली ही बॉल पर विकेट फेंक कर चल दिए पंत, घूरते रहे Virat Kohli

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ऋषभ पंत एक बार फिर लापरवाही भरा शॉट खेलकर आउट हुए. जब टीम को उनसे संभली हुई पारी की उम्मीद थी, उस वक्त वह पहली बॉल पर विकेट फेंककर चल दिए.

Rishabh Pant Wicket, Kohli Reaction Rishabh Pant Wicket, Kohli Reaction
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST
  • तीसरे वनडे में फिर से फेल हुए ऋषभ पंत
  • मुश्किल वक्त में विकेट फेंककर चल दिए

Rishabh Pant Wicket, Ind Vs Sa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया को 288 रनों का टारगेट मिला. टीम इंडिया की बैटिंग के दौरान एक बार फिर मिडिल ऑर्डर धोखा देता हुआ नजर आया. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर लापरवाही वाला शॉट खेलकर आउट हो गए. पंत का ये लापरवाही वाला शॉट देखकर विराट कोहली भी उन्हें देखते रह गए.

दरअसल, ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया ने शिखर धवन को खोया था और विराट कोहली के साथ हुई उनकी पार्टनरशिप टूट गई थी. ऐसे में टीम इंडिया को जरूरत थी कि ऋषभ पंत पूर्व कप्तान का आकर साथ देते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

ऋषभ पंत पहली ही बॉल पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की कोशिश करते दिखे, लेकिन अपना कैच थमा बैठे. ऋषभ पंत का ये लापरवाही वाला शॉट देखकर विराट कोहली भी खफा हुए और उन्हें घूरते हुए नज़र आए. साउथ अफ्रीकी बॉलर ए. फेहलुकवायो ने हल्की बॉल डाली थी, जिसे ऋषभ पंत आगे बढ़कर उड़ाने की कोशिश में थे लेकिन ऑफ साइड की तरफ वह अपना कैच दे बैठे थे.

Advertisement

क्लिक करें: शिखर धवन ने खेला ऐसा शॉट कि उड़ गई गिल्लियां, फिर भी नहीं हुए OUT! 

बार-बार वही गलती दोहरा रहे हैं पंत

ऋषभ पंत के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब वह इस तरह का शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक कर वापस आ गए. पंत के इस शॉट पर ड्रेसिंग रूम में बैठे हुए कोच राहुल द्रविड़ भी हैरान दिखे. इसी सीरीज में ये दूसरी बार हुआ है जब ऋषभ पंत ने लापरवाही वाला शॉट खेलकर अपना विकेट फेंक दिया है.

इसको लेकर ऋषभ पंत से सवाल भी हुआ था, जिसके बाद उन्होंने कहा था कि टीम के साथ उनके शॉट सेलेक्शन पर बात होती रहती है. कोच राहुल द्रविड़ भी कह चुके हैं कि ऋषभ अग्रेसिव खेलते हैं, हम उनको ऐसा करने से रोकना नहीं चाहते हैं लेकिन ये उन्हें देखना होगा कि माहौल क्या है और टीम किस स्थिति में है. 

Advertisement

कमेंट्री कर रहे गौतम गंभीर ने भी ऋषभ पंत ने इस पारी पर सवाल खड़े किए. गौतम गंभीर ने कहा कि टीम मैनेजमेंट को इस बात पर विचार करना होगा कि आखिर कबतक वह पंत को इस तरह का फ्रीडम देंगे, क्योंकि अगर ऋषभ पंत चलते हैं तो वह मैच विनिंग पारी खेलते हैं, लेकिन इस तरह लापरवाही करने पर वह आपको चुभ भी सकते हैं.

आपको बता दें कि इस पूरी सीरीज में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने खराब प्रदर्शन किया है. वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर इस सीरीज़ में अभी तक कोई कमाल नहीं कर पाए हैं. पहले मैच में शिखर धवन, विराट कोहली ने अच्छी पारी खेली, तो दूसरे मैच में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने अच्छी पारियां खेलीं. लेकिन हर बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement