Advertisement

Rishabh Pant IPL 2023: कार एक्सीडेंट में घायल ऋषभ पंत IPL में खेल पाएंगे या नहीं? सौरव गांगुली ने किया बड़ा खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम दिल्ली कैपिटल्स के नए डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कार एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब अगला आईपीएल सीजन नहीं खेल सकेंगे...

IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ. (@IPL) IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ. (@IPL)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 11 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

Rishabh Pant IPL 2023: कार एक्सीडेंट में घायल हुए भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. पंत अब अगले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में नहीं खेल सकेंगे. इस बात का खुलासा बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने खुलासा किया है.

बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने के बाद गांगुली अब आईपीएल में नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं. आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सौरव गांगुली को अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया है. इस पद पर आसिन होने के बाद गांगुली ने बड़ा अपडेट दिया है.

Advertisement

ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली टीम प्रभावित हुई

गांगुली ने कोलकाता में रिपोर्टर से बात करते हुए ऋषभ पंत को लेकर अपडेट दिया है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. ऐसे में गांगुली ने पंत को लेकर कहा, 'उसे ठीक होने में अभी समय लगेगा. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. यह एक एक्सीडेंट है. वह अभी सिर्फ 23 साल का है. उसके पास अभी काफी समय है.'

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा, 'ऋषभ पंत IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ सम्पर्क में बना हुआ हूं. यह एक शानदार आईपीएल होने जा रहा है. हम इसमें अच्छा करेंगे. ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली टीम प्रभावित हुई है.'

इस तरह हुआ था ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट

Advertisement

बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने पंत को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जाने के लिए कहा था. मगर इससे पहले ही वह क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था.

इसके बाद ऋषभ पंत वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे. इसी दौरान 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई. ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा इलाज

इस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत के आनन-फानन में रूड़की के ही सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. यहां भी पंत के चेहरे और बाकी कुछ जगहों पर छोटी सर्जरी हुई थी. मगर इसके बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लिया और एयरलिफ्ट कर ग्रीन कॉरिडोर के जरिए पंत को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement