Advertisement

Rohit Sharma Press Conference: बुमराह चोटिल हैं या नहीं... अगरकर ने किया खुलासा, टीम से बाहर हुए मोहम्मद सिराज पर कप्तान रोहित का बड़ा बयान

चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया. जबकि अर्शदीप सिंह को मौका मिला है.

Jasprit Bumrah, Rohit Sharma Jasprit Bumrah, Rohit Sharma
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 18 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

Champions Trophy 2025, Rohit Sharma & Ajit Agarkar PC: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के ही हाथों में रहेगी. 18 जनवरी (शनिवार) को मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने टीम का ऐलान किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित-अगरकर ने कई सवालों के जवाब दिए. भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को वनडे मुकाबले खेलेगी. जबकि 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है.

Advertisement

बुमराह पर अजीत अगरकर ने दिया अपडेट

दोनों ही टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है. बुमराह को इसी महीने सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. वैसे अगरकर ने स्वीकार किया कि बुमराह अभी फिट नहीं हैं. अजीत अगरकर को उम्मीद है कि बुमराह चैम्पियंस ट्रॉफी तक फिट हो जाएंगे. बुमराह की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए हर्षित राणा को कवर के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है.

बुमराह पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, 'बुमराह को पांच हफ्ते के लिए आराम करने को कहा गया. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर अपडेट देगी. उम्मीद है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद वह ठीक हो जाएंगे. हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि बुमराह फिट हो जाएंगे. अगर वह फिट नहीं हुए तो हम इस पर बात करेंगे. फिलहाल इस टीम में करुण नायर का जगह बना पाना बहुत मुश्किल है. लेकिन उन प्रदर्शनों पर निश्चित रूप से ध्यान दिया जाएगा.'

Advertisement

रोहित ने की शमी की तारीफ, सिराज पर भी तोड़ी चुप्पी

चैम्पियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को शामिल नहीं किया गया. जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिला है. इसे लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बुमराह के बारे में हम निश्चित नहीं थे कि वह खेलेंगे या नहीं. इसलिए, हमने सोचा कि कोई ऐसा गेंदबाज होना चाहिए जो नई गेंद से और आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कर सके. इसलिए हमने अंतिम ओवरों में गेंदबाजी के लिए अर्शदीप को चुना.'

रोहित ने बताया, 'हम सभी ने देखा कि शमी नई गेंद से क्या कर सकते हैं. सिराज जब नई गेंद से गेंदबाजी नहीं कर रहे होते हैं तो उनकी प्रभावशीलता कम हो जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ियों को चुनने का कोई विकल्प नहीं था, जो एक निश्चित भूमिका निभा सकें. मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते हैं. मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी कर सकते हैं और बैकएंड पर गेंदबाजी कर सकते हैं. इन तीन गेंदबाजों (बुमराह, अर्शदीप, शमी) के रहने से लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं.'

Advertisement

बता दें कि अर्शदीप सिंह को पहली बार सीनियर लेवल पर आईसीसी के किसी वनडे टूर्नामेंट के लिए चुना गया है. अर्शदीप के आने के बाद टीम को एक वैरायटी मिलेगी क्योंकि टीम इंडिया लंबे अर्से से बाएं हाथ के गेंदबाज की कमी से जूझ रही है. रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है अर्शदीप भले ही इंटरनेशनल लेवल पर उतना ना खेले हों, लेकिन उनको व्हाइट बॉल क्रिकेट का एक्सपीरियंस है.' मोहम्मद शमी के बारे में रोहित शर्मा ने कहा वो व्हाइट बॉल के महारथी हैं.

यशस्वी जायसवाल को क्यों मिला मौका?
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर यशस्वी जायसवाल के पिछले 14-15 महीने का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने लगातार रन बनाए हैं. वह भले ही वनडे क्रिकेट ना खेल पाए हों, लेकिन उनके अंदर काबिलियत है. इसी कारण उन्हें चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया है. वैसे यह माना जा रहा है रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रहते यशस्वी प्लेइंग-11 में जगह ना बना पाएंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह*, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement