
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को मेलबर्न में टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर-12 मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी और पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया. भारत की बॉलिंग यूनिट ने यहां दमदार खेल दिखाया, इस मैच के दौरान कई मज़ेदार मोमेंट देखने को मिले.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मैच के दौरान खफा नज़र आए. क्योंकि पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जब एक शॉट खेला तो बॉल स्पाइडर कैमरे में जा लगी. इसकी वजह से टीम इंडिया का कैच का चांस मिस हो गया, क्योंकि बॉल फील्डर के पास जा रही थी लेकिन कैमरे में जा लगी.
रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने बड़ा शॉट खेला था, बॉल लेग साइड की तरफ गई लेकिन सीधा स्पाइडर कैम से टकरा गई. टीम इंडिया को यहां झटका इसलिए लगा क्योंकि बॉल सीधा फील्डर के पास जा रही थी लेकिन कैमरे की वजह से बीच में अटक गई.
अंपायर ने इसे डेड बॉल करार दिया, लेकिन विकेट का चांस मिस होने पर रोहित शर्मा भड़क गए. जिस फील्डर के पास यह बॉल जा रही थी, वह हार्दिक पंड्या थे. वो भी इस दौरान गुस्सा हो गए और अंपायर्स की ओर गुस्से में इशारा करने लगे.
सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीरें वायरल हुईं और लोगों ने मज़े लेने शुरू कर दिए. कुछ फैन्स ने लिखा कि अब स्पाइडर कैम की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, क्योंकि उसकी वजह से टीम इंडिया का विकेट मिस हो गया.
अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 159 का स्कोर बनाया. पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद ने 51 और शान मसूद ने 52 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के दमपर पाकिस्तानी टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई.
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज़, शादाब खान, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह