Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप को इसलिए बेहतर मान रहे हैं रोहित

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम कॉम्बिनेशन बेहतर बनाने के लिए एशिया कप को अच्छा मंच मानते हैं.

Rohit Sharma Rohit Sharma
तरुण वर्मा
  • दुबई,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप अभी आठ महीने दूर है, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि शनिवार से शुरू हो रहे छह देशों के एशिया कप के जरिए उन्हें टीम संयोजन दुरूस्त करने का मौका मिलेगा.

भारत को वनडे में अभी भी मध्यक्रम में सही संयोजन की जरूरत है. यह पूछने पर कि क्या अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए एशिया कप अहम होगा, तो रोहित ने कहा, ‘आप ऐसा कह सकते हैं.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'हर टीम वर्ल्ड कप में सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहती है, लेकिन हमें इतना आगे के बारे में नहीं सोचना चाहिए. एशिया कप हर टीम को वर्ल्ड कप से पहले संयोजन ठीक करने का मौका देता है.’

ICC टेस्ट रैंकिंग: कैप्टन कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित ने कहा कि वर्ल्ड कप दिमाग में होगा, लेकिन अभी मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी.

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैथ्यूज, सरफराज या मशरफे इसे कैसे देखते हैं और उनकी क्या ताकत या कमजोरियां हैं, लेकिन हम टूर्नामेंट में मैच के साथ-साथ बाकी टीमों को समझेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘वर्ल्ड कप में अभी काफी समय है. हमें उससे पहले काफी मैच खेलने हैं. कई खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का मौका मिलेगा. यह सही संयोजन तलाशने का बेहतरीन मंच है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement