Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा- न्यूजीलैंड के खिलाफ हम ऑस्ट्रेलिया वाला प्रदर्शन दोहराएंगे

रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में वैसा ही प्रदर्शन दोहराने का भरोसा है, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था.

रोहित शर्मा रोहित शर्मा
विश्व मोहन मिश्र
  • मुंबई ,
  • 21 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ओपनर और वनडे उपकप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को 22 अक्तूबर से मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में वैसा ही प्रदर्शन दोहराने का भरोसा है, जैसा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में किया था.

रोहित शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने मुंबई में दो अच्छे अभ्यास मैच खेले. मुझे पूरा भरोसा है कि वे यहां के हालात से वाकिफ हो गए होंगे. लेकिन हां, यह निर्भर करेगा कि हम कैसे शुरूआत करते हैं और हम बतौर टीम क्या करना चाहते हैं.

Advertisement

इस स्टार बल्लेबाज ने कहा कि हम वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे जैसा हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था, उसे ही जारी रखना चाहेंगे. अच्छी बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच में ज्यादा अंतर नहीं है, हम उसी प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे क्योंकि खिलाड़ी लय में हैं.

रोहित ने हालांकि स्वीकार किया कि हर नई सीरीज में अपनी चुनौतियां होती हैं. इस टीम का सबसे मजबूत पक्ष यह है कि हम हर सीरीज को उसी तरह लेते हैं जैसे यह होती है. हर प्रतिद्वंद्वी की अपनी मजबूती और कमजोरियां होती हैं. इसलिए हमारे लिए चुनौती यही होगी कि हम जल्द से जल्द विपक्षी टीम को समझें.

रोहित ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया के खिलफ 4-1 से जीते और उनकी टीम अलग तरह की थी. न्यूजीलैंड की टीम का अपना संयोजन है. इसलिए रणनीति टीम के आधार पर बनती हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 296 रन जोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जमाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement