Advertisement

Rohit Sharma Ind Vs Eng: रोहित शर्मा का धूम-धड़ाका, 111 के टारगेट में खुद बना डाले 76 रन, रंग में लौटा 'हिटमैन'

कप्तान रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. रोहित ने 76 रन बनाए, जिसमें कई बड़े शॉट भी शामिल रहे. एकतरफा हुए इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की.

Rohit Sharma (Getty) Rohit Sharma (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया
  • कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 76 रनों की पारी खेली

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर फॉर्म में लौट आए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा का जलवा देखने को मिला. सिर्फ 111 रन की पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने इस मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज की और बल्लेबाजी में टीम के हीरो खुद कप्तान रोहित शर्मा रहे. 

कम स्कोर के मैच में भी रोहित शर्मा ने धूम-धड़ाका मचाया. 111 रनों के लक्ष्य में 76 रन तो खुद रोहित शर्मा ने ही बना दिए. कप्तान ने अपनी पारी में 58 बॉल खेलीं, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 131 से अधिक का रहा. 

Advertisement

विराट कोहली की तरह ही रोहित शर्मा के बल्ले से भी लंबे वक्त से कोई बड़ा स्कोर नहीं निकला था. ऐसे में टी-20 वर्ल्डकप से पहले यह जरूरी था कि रोहित शर्मा रंग में लौटे. इंग्लैंड में रोहित का रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है और उसी का उन्होंने यहां नज़ारा भी दिखाया. 

अपनी पारी में रोहित ने कई हवाई शॉट खेले, इसमें उनके फेवरेट पुल और हुक शॉट भी शामिल रहे. मैच के बाद रोहित शर्मा से सवाल भी किया गया कि आपने ऐसे शॉट खेले हैं, जिसपर उन्होंने कहा कि पुल शॉट से मुझे काफी रन मिलते हैं, लेकिन वह काफी रिस्की शॉट भी है फिर भी मैं अपने आप को बैक करता हूं. 

रोहित शर्मा का वनडे रिकॉर्ड
•    231 मैच, 9359 रन, 49.00 औसत, 264 हाईस्कोर
•    29 शतक, 45 अर्धशतक, 250 छक्के, 852 चौके 

Advertisement

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की थी और 110 रन बनाए थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6, मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए थे. इंग्लैंड के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए थे. टीम इंडिया अब तीन मैच की सीरीज़ में 1-0 से आगे हो गई है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement