Advertisement

Rohit Sharma: 'मुझे मालूम है लेकिन...', 3 साल से शतक ना जड़ने पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 51 रनों की पारी खेली. रोहित पिछलेो 3 साल से वनडे में कोई शतक नहीं जड़ पाए हैं, हर कोई चिंतित है. अब खुद रोहित शर्मा ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है.

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (PTI) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

टीम इंडिया ने रायपुर में हुए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराया. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने सीरीज भी जीत ली है. सिर्फ 109 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने यहां 51 रनों की पारी खेली. मैच के बाद रोहित शर्मा से उनकी फॉर्म और लंबे वक्त से शतक ना जड़ने को लेकर सवाल हुआ.

Advertisement

रोहित शर्मा ने कहा कि वह जिस तरह खेल रहे हैं, उस प्रदर्शन से खुश हैं. बता दें कि रोहित शर्मा ने पिछले 3 साल से वनडे में कोई सेंचुरी नहीं जड़ी है, जनवरी 2020 में उन्होंने आखिरी बार कोई शतक मारा था. 

रोहित शर्मा से जब सेंचुरी ना आने को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि मैं अपना गेम बदलने की कोशिश में हूं और शुरुआत से ही बॉलर्स पर दबाव बना रहा हूं. विरोधी टीम पर भी दबाव बनाना काफी जरूरी है, मुझे मालूम है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं लेकिन वह ज्यादा चिंतित नहीं हैं.

क्लिक करें: PAK महिला क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उठाया ये कदम, क्रिकेट जगत में बवाल

कप्तान रोहित शर्मा बोले कि मैं अपनी बल्लेबाजी से संतुष्ट हूं, मेरी अप्रोच बेहतर है और मैं जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा हूं उससे खुश हूं. मुझे मालूम है कि बड़ा स्कोर भी बस करीब ही है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे मैच में 51 रनों की पारी खेली, इसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

Advertisement

इसी साल भारत को अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में टीम इंडिया को उम्मीद है कि कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में लौटें. रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट का लीजेंड माना जाता है, वह वनडे क्रिकेट में 10 हजार रनों के भी करीब हैं. 

अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए दूसरे वनडे मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां 8 विकेट से जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था, न्यूजीलैंड की टीम 108 पर ही ढेर हो गई थी. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए, जवाब में टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को दो विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement