
Rohit Sharma Captaincy: रोहित शर्मा अब तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बन चुके हैं. शनिवार को बीसीसीआई ने रोहित को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया. रोहित को तीनों प्रारूपों में भले ही कप्तानी मिल गई हो, लेकिन उनके लिए आने वाले दिनों में काफी चुनौतियां रहने वाली है.
रोहित ब्रिगेड के लिए फिलहाल सबसे मुख्य चुनौती टेस्ट चैम्पियनशिप है, जिसमें टीम इंडिया पांचवें नंबर पर विद्यमान है. इस साल टेस्ट कैलेंडर पर नजर डालें तो, भारतीय टीम को अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. वहीं इंग्लैंड में एक और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट प्रस्तावित हैं. इन देशों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में ऊपर ला सकता है.
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की चुनौती
इस साल सीमित ओवर्स क्रिकेट में रोहित शर्मा की सबसे बड़ी परीक्षा टी20 वर्ल्ड कप में होगा. आगामी टी20 वर्ल्ड अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई धरती पर आयोजित होने जा रहा है. टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगी, जिसपर अभी से भारतीय फैंस की निगाहें टिक गई हैं. गौरतलब है कि पिछले साल भारत को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी.
फिर अगले साल भारत में वर्ल्ड कप
2023 का वनडे वर्ल्ड कप अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाना है. 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे मे फैंस को उम्मीद रहेगी कि रोहित ब्रिगेड घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए 2011 का इतिहास दोहराएगी. टीम इंडिया के लिए यह अच्छी बात है कि मेजबान देश होने के नाते उसे इस वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट एंट्री मिल चुकी है. वर्ल्ड कप में अभी एक साल से ज्यादा का समय बाकी है, ऐसे में भारतीय टीम का लक्ष्य इस मार्की टूर्नामेंट के लिए सॉलिड टीम तैयार करने पर होगा.
2013 में आया था आखिरी आईसीसी खिताब
भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2013 में आखिरी बार आईसीसी खिताब जीता था. तब एम एस धोनी की कहानी में भारत ने इंग्लैंड को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मात दी थी. 2013 की उस जीत के बाद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2021 को छोड़कर हरेक आईसीसी टूर्नामेंट के कम से कम सेमीफाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. अब भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद है कि नए कप्तान रोहित शर्मा यह सूखा खत्म करने में कामयाब होंगे.