
Rohit Sharma Captaincy Record: भारतीय टीम के लिए साल 2022 की शुरुआत भले ही बेहतर नहीं हुई हो, लेकिन अब चीज़ें सुधरने लगी हैं. रोहित शर्मा के फुलटाइम कप्तान बनने के बाद भारतीय टीम को लगातार जीत पर जीत मिल रही है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे और टी-20 सीरीज़ में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया और रोहित युग का एक शानदार आगाज़ हुआ है.
रोहित शर्मा की कप्तानी सुपरहिट
टी-20 वर्ल्डकप के बाद रोहित शर्मा ने सबसे पहले टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी ही संभाली थी. तब भारत ने रोहित की अगुवाई में न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी. इसके बाद रोहित शर्मा के हाथ में टी-20 के साथ वनडे की भी कमान आ गई. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर नहीं जा पाए, तो भारत की हार हुई.
क्लिक करें: पहले ओवर में ही हुए थे दो रिव्यू, रोहित शर्मा के एक फैसले ने दिलवाया विकेट
लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले अहमदाबाद में खेली गई वनडे सीरीज़ में 3-0 से जीत और बाद में कोलकाता में खेली गई टी-20 सीरीज़ में भी 3-0 से जीत हासिल कर रोहित शर्मा ने इतिहास ही रच दिया. फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा ने तीन सीरीज़ खेलीं और तीनों में ही क्लीन स्वीप कर लिया.
• न्यूजीलैंड- 3-0 (टी-20)
• वेस्टइंडीज़- 3-0 (वनडे)
• वेस्टइंडीज़- 3-0 (टी-20)
टी-20 में नंबर वन बनी टीम इंडिया
लगातार 6 टी-20 जीतने के बाद भारतीय टीम को आईसीसी की रैंकिंग में भी फायदा हुआ है. इंग्लैंड को पीछे कर अब टीम इंडिया की नंबर-1 टीम बन गई है. आईसीसी रैंकिंग में भारतीय टीम के टी-20 रैंकिंग में 269 रेटिंग्स हैं, इंग्लैंड की भी इतनी ही रेंटिंग्स हैं. लेकिन टीम इंडिया के प्वाइंट ज्यादा हैं, ऐसे में भारत को ही नंबर एक का ताज मिला है.
अगर रोहित शर्मा के टी-20 में कप्तानी की रिकॉर्ड की बात करें तो वह अभी तक 21 मैच में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इनमें से 21 मैच में भारत की जीत हुई है, जबकि 4 मैच टीम इंडिया को हारने पड़े हैं. बतौर कप्तान टी-20 में सबसे ज्यादा जीत के मामले में अब रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान हैं, विराट कोहली 30 और एमएस धोनी ने 40 मैच में जीत हासिल की थी.